इटली से लौटी युवती का किया स्वास्थ्य परीक्षण
गदरपुर(उद संवाददाता)। महामारी का रूप अख्तियार करते जा रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर कोई आगे आकर जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में इटली से गदरपुर लौटी एक युवती और उसके परिजनों द्वारा अपनी जांच कराकर आम जन मानस को कोरोना वायरस का डर कर नहीं बल्कि जागरूकता के साथ सामना करने का संदेश दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गदरपुर निवासी एक कारोबारी की पुत्री बीती 5 मार्च को इटली से गदरपुर लौटी थी। युवती के इटली से गदरपुर लौटने की जानकारी होने पर स्थानीय अभिसूचना इकाई के उपनिरीक्षक मोहम्मद रिजवान खान ने जानकारी हासिल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिाकारी डा0 संजीव सरना को अवगत कराया जिसके उपरांत स्वास्थ विभाग की टीम ने उनके घर जाकर जांच पड़ताल की। टीम ने युवती एवं उसके परिजनों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत उनमें कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई लक्षण होना नहीं पाया गया, जिस पर टीम द्वारा युवती एवं उसके परिजनों को क्लीन चिट दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 संजीव सरना ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुकता का होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हमेशा अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचकर रहें। उन्होंने बताया कि सर्दी, खांसी, जुखाम और बुखार जैसी गंभीर स्थिति होने पर अपने आप को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर परीक्षण कराएं ताकि समय रहते बीमारी का उपचार किया जा सके।