मदिरा की दुकानों का हुआ आवंटन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। जनपद में देशी औेर विदेशी मदिरा की दुकानों का आवंटन प्रारम्भ किया गया। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने बताया कि जनपद में 110 देशी विदेशी मदिरा की दुकानों का नवीनीकरण किया जाना है जिनमें से 29 पुरानी दुकानों का रिन्यू कर दिया गया है और उन्हें ही यह दुकानें आवंटित कर दी गयीं। 59 देशी विदेशी और बीयर की दुकानों का आवंटन लाटरी प्रक्रिया से किया गया जिसके लिए कुल 935 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 34 देशी मदिरा की दुकानों के लिए 192, 24 विदेशी मदिरा की दुकानों के लिए, 727 और एक बीयर की दुकान के लिए 9 आवेदन प्राप्त हुए। अब तक 17 दुकानों का आवंटन किया जा चुका है। मदिरा की दुकानों के आवंटन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार मेें सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। देशी मदिरा की दुकानों के लिए 30हजार और विदेशी मदिरा की दुकान के  लिए 35हजार रूप्ए शुल्क रखा गया है। इस दौरान एडीएम उत्तम सिंह चैहान, एनएस नबियाल, आबकारी निरीक्षक सुमन पाल, बलजीत सिंह, महेंद्र बिष्ट, पन्नालाल, किशन सिंह चैहान, उमेश पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.