रुद्रपुर में कोरोना के चार संदिग्ध पहुंचे अस्पताल

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस के चार संदिग्ध जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने तत्काल उनका उपचार किया। हालांकि उन चारो में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई लेकिन चिकित्सकों ने ऐतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। आज दरियानगर से दो व शारदा कालोनी से कोरोना वायरस के संदिग्ध जिला अस्पताल पहुंचे जहां डा- एनके तिवारी ने उनका उपचार कर उनके ब्लड सैंपल लिये और चेकअप के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजे। उन्होंने बताया कि इनमें से दो को किच्छा स्थित सूरजमल कालेज मेें ंबने आइसोलेश्ेान वार्ड में भेज दिया गया है तथा बाकी दो का सैम्पल लेकर उन्हें घर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबरााने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इन दिनोें स्वाइन फ्लू, सिम्पल फ्लू और श्वांस फ्लू भी चल रहा है। ऐसे में ऐतियात बरतने की आवश्यकता है।
दुबई से आये व्यक्ति की जांच
काशीपुर(उद संवाददाता)। दुबई से आये एक व्यक्ति को खांसी जुकाम की सूचना पर स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया। कोरोना के खतरे को देखते हुए जैसे ही सूचना मिली नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी के नेतृत्व में एक टीम मौहल्ला रहमखानी स्थित उसके निवास पर पहुंच गयी।डॉ अमरजीत ने बताया कि व्यक्ति नार्मल है। एहतियात के तौर पर उसके रक्त के नमूने ले लिये गये हैं। शाम तक रिपोर्ट आयेगी। बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर यहाँ स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है।उधर उसके परिजनों ने बताया कि वह आठ दिन पहले दुबई से आया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.