विधायक और एडीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

कोरोना वायरस से बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज अपर जिलाधिकारी जेसी कांडपाल व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ- शैलजा भट्ट के साथ जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विधायक व एडीएम ने जिला चिकित्सालय की तीसरी मंजिल पर बनायेे गये इंसुलेशन वार्ड में जाकर कोरोना प्रभावित संभावित मरीजों के आने पर उनको दिये जा रहे उपचार व उनके रख रखाव की विस्तार से जानकारी ली। सीएमओ डॉ- भट्ट और पीएमएस डा- टीडी रखोलिया ने बताया कि क्षेत्र में अभी तक कोरोना वायरस पॉजिटिव का कोई भी मरीज नहीं पाया गया है हालांकि कुछ संदिग्ध मरीजों की जिला चिकित्सालय में प्राथमिक जांच भी की गयी। उनका कहना था कि यदि कोई कोरोना वायरस पॉजिटिव संदिग्ध रोगी जिला चिकित्सालय आता है तो उसके वार्ड तक आने जाने के लिए पृथक रास्ता बनाया गया है ताकि चिकित्सालय आने वाले अन्य रोगी उसके सम्पर्क में न आयें। उन्होंने बताया कि कोरोना संदिग्ध रोगियों के लिए पांच कक्ष के साथ ही एक हाल की व्यवस्था की गयी है जहां पर्याप्त संख्या में बेड भी लगाये गये हैं। इतना ही नहीं ऐसे  रोगियों की जांच के लिए भी सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त की गयी हैं और शासन प्रशासन से मिले निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। विधायक ठुकराल ने कहा कि चिकित्सालय में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई कोर कसर न छोड़ी जाये और चिकित्सालय आने वाले रोगियों व उनके तीमारदारों के चिकित्सालय में प्रवेश के समय सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था की जाये। साथ ही खांसी व जुकाम से पीड़ित रोगियों का पृथक से उपचार किया जाये और जो रोगी संदिग्ध पाये जायें उन्हें गहन उपचार कक्ष में रखा जाये ताकि कोरोना वायरस की पुष्टि की जा सके। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय प्रबंधक डा- अजयवीर सिंह, राजेश ग्रोवर, बंटी कोली, बिट्टू शर्मा, आनंद शर्मा सहित कई चिकित्साकर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.