ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट को धरातल पर उतारने के लिए दिये दिशा निर्देश
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कैम्प कार्यालय में की गई। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा राज्य सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसको धरातल पर उतारने के लिये युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जाय ताकि जनपद में अंतराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट स्थापित हो सके। उन्होने कहा पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की भूमि लेने के लिये व अन्य सुझाओं के सम्बन्ध में एक बैठक शीघ्र ही पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ आयोजित की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, निदेशक एयरपोर्ट एस के सिंह,मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।