कोरोना से बचाव को काढ़ा वितरित

0

नानकमत्ता,(उद संवाददाता)। गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सेवा सिंह, सदस्य जरनैल सिंह, हरविंदर सिंह विर्क ने गुरूद्वारा साहिब के लंगर हाल में चल रहे निर्माण कार्यो। का जायजा लिया व निर्माण कार्य पर संतोष जाहिर किया। साथ ही चर्चा की कि कोरोना वायरस वर्तमान में पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। इससे बचाव के लिए गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब में गिलोय, तुलसी, अदरक, काली मिर्च, अजवायन व हल्दी आदि के मिश्रण से बनाया गया काढ़ा कर्मचारियों व संगत में वितरित किया गया। वहीं चिकित्सकों द्वारा बताये जा रहे उपायों व उपचार से श्रद्धालुओं को अवगत कराया व संगत से अपील की कि गुरूद्वारा साहिब में दर्शन करते समय गुरूद्वारा परिसर में वाशबेसिनों व अन्य स्थानों पर रखे गये सेनीटाइजरध्साबुन का प्रयोग करते हुए हाथों की सफाई व स्वच्छता आदि का ध्यान रखें तथा दर्शन करते समय एक स्थान पर अधिक संख्या में एकत्र होने से बचें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कोरोना के संबंध में अफवाहों से भी सचेत रहें और इससे बचाव के संबंध में चिकित्सकोंध् विशेषज्ञों द्वारा बताये जा रहे उपाय को अपनी दिनचर्या में यथासंभव लागू करें व अन्य लोगों को भी सचेत करें ताकि इस समस्या से निपटा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.