अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह हुआ योगा

0

रुद्रपुर/लालपुर/नानकमत्ता। अतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनिग्मा फिटनेस एवं परिसा योग शाला अस्पताल की ओर से योग व ध्यान की क्लास तथा योगा प्रोटोकॉल कराया गया। जिसका शुभारंभ विरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदानंद दाते और रूखसाना प्रवीन ने किया। एसएसपी दाते ने कहा कि वह अनेक वर्षों से योग साधना से जुड़े हैं और सभी को शरीर स्वस्थ रखने के लिये योग साधना से जुड़ना चाहिये। इस दौरान ताड़ासन, वृक्षासन, पादस्त आसन त्रिलोकणासन, भस्त्रिका, अनुलोम विलो, कपाल भारती आदि योग कराये गये। विशिष्ठ अतिथि मोनिका गुप्ता ने कहा कि भारत में ही नहीं संपूर्ण विश्व में योग किया जा रहा है। एनिग्मा फिटनेस के प्रभजोत सिंह, अमनदीप सिंह और राजेंद्र सिंह ने कहा कि योग व जिम से संपूर्ण स्वस्थ व तनावपूर्ण मुक्त जीवन यापन किया जा सकता है। इस दौरान डा- दीपक छाबड़ा, डा- विशाल रस्तोगी, डा- अनुराग, डा- सारिका गर्ग, हिमांशु शुक्ला, विनय बत्र, शिवकी आदि मौजूद थे। एलायन्स कालोनी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार ठुकराल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान कालोनी के सैकड़ों नागरिको ने योग किया। जिसमे विधायक ठुकराल सहित बुजुर्ग व्यक्तियो, मातृशक्ति नव युवकों एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। विधायक ठुकराल ने कहा की योग स्वय के माध्यम से स्वय तक पहुंचने की क्रिया है आज के इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए योग करना अत्यन्त आवश्यक है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से पूरा विश्व योग के प्रति जागरूक हुआ है। भारत वर्ष ने सदैव विश्व गुरु बनकर दुनिया को राह दिखाई है। इस दौरान डा- वाई- के- शर्मा, डा- अशोक सरना, एस- के- शर्मा, रमेश गुप्ता, कमला सिंह, रमेश गंगवार, ललित रावत, अर्चना शर्मा ,राजकुमार मुन्जाल, डी- के- खुराना, मनोज बन्सल, दिग्विजय सिंह, रेखा चौहान, शीतल चौधरी, विपिन शर्मा बिट्टू, अंकित चंद्रा, विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर, अजय नारायण सिंह, आनन्द शर्मा सहित योगप्रेमी उपस्थित थे। उधर भगिनी निवेदिता बाल संस्कार केन्द्र द्वारा फुलसुंगी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अथिति के रूप में पहुँची पूर्व मेयर सोनी कोली एवं मुख्य बक्ता कमलेश बिष्ट व भाजपा नेता सुरेश कोली ने सैकड़ो लोगों के सबके साथ मन्त्र जाप करते हुए योग करते हुए योग दिवस की मनाया। इस दौरान पूर्व मेयर सोनी कोली ने कहा कि यह हमारे देश की उपलब्धि है, जो आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है। यह हमारे भारत देश का विश्व गुरु की दिशा में सहरानीय कदम है। जिसे पूरे विश्व ने मोदी जी के प्रस्ताव के बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मनाने की स्वीकृति दी और आज पूरा देश योग दिवस में भाग ले रहा है। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली ने कहा कि आज पूरे देश मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा हैं, योग से शरीर स्वास्थ रहता है हमारा मस्तिष्क स्वास्थ्य रहता है। योग सबके लिए जरूरी है योग हमारे पुराने संस्कृति है जिसे सबको मिलके आगे बढ़ाना है। इस मौके पर गीता सक्सेना, राम कुमार यादव, कामनी, आनन्द , पिंकी, एवं सैकड़ो लोग मौजूद थे। वहीं चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में भी विश्व योग दिवस मनाया गया। कॉलेज प्रबंधन एवं चिकित्सकों ने छात्रें को योग के लाभ के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डा- एचएस चौहान, डा- मालविका, सर्मथा, डा चेतना, डा- रश्मी, डा- दिव्या, बीसी तिवारी, नवीन कोली, ललित सनवाल, रामकिशन, आभा व्यास, खुशबू, आशा मौजूद थे। वहीं श्री गुरूनानक डिग्री कॉलेज में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सलाहकार निदेशक एएस चावला ने किया। उन्होंने छात्र-छात्रओं को योग को जीवन में उतारने के लिये संकल्प दिलवाया। प्राचार्य भावना कपूर ने योग की उपयोगिता बताई। सभी छात्र -छात्रओं ने योग के विभिन्न आसन किये। इस दौरान अजय सिंह रावत, गौरव मिश्रा, संजय कुमार, संदीप त्रिपाठी, परविंदर कौर, अखिलेश, राधेश्याम, दुर्गेश, कल्पना आदि मौजूद थे। वहीं जेसीआई ने स्क्वायर कॉलोनी में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। योग ट्रेनर अतुल शर्मा और नेहा ने योग कराया अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने कहा कि योग जीवन का अभिन्न हिस्सा है। जिससे रोगों से मुक्ति मिलती है। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश, हरवीर चौधरी, नीलम, प्रदीप अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, हरिप्रकाश, अनिल नागपाल, मुकेश खन्ना, विजय अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, ज्योति, नीतू अग्रवाल, आदि थे। श्री गुरूनानक बालिका इंटर कॉलेज की एनएसएस की छछात्रओं ने पुलिस लाइन में आयोजित अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया। उन्होंने ताड़ासान, भुजंगआसन, त्रिकोणासन, शलभ आसन, आदि में भाग लिया। इस दौरान दविंदर कौर, इद्रजीत कौर मौजूद थे। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग शिक्षक अनिल राठौर, राहुल पुरोहित और ललिता जोशी ने छात्र-छात्रओं को योग के गुर सिखाये। जिसमें ताढ़ासन, बृजासन, कपाल भारती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम आदि की जानकारी दी। इस दौरान डा- सलभ गुप्ता, डा- वाईके शर्मा, डा- पीसी सुयाल, डा- पीएन तिवारी, डा- मनीषा तिवारी, डा- शशिबाला वर्मा, डा- सुनील मौर्या, डा- अंचलेश कुमार, डा- एसके श्रीवास्तव,, डा- विद्याधर उपाध्याय, डा- रूमा शाह, डा- संतोष अनल, हरीश बुधलाकोटी, विजय सिंह, चंद्र प्रकाश, जर्नाजन कांडपाल, चंद्रशेखर पाठक, नवनीत सिंह, रमनदीप कौर, तरूण सिंह, तृप्ति गरूरानी, आसमा अकबर आदि मौजूद थे। लालपुर महाराजपुर में भी राष्ट्रीय स्वयं संघ की शहीद भगत सिंह शाखा ने योग शिविर का आयोजन किया। वक्ताओं ने कहा कि योग आदिकाल की परंपरा रहीं हैं योग से मनुष्य को स्वास्थ्य लाभ होता है। उन्होंने संकल्प लिया कि प्रदूषण नहीं करेगे। इस दौरान मुकेश, विशाल, शक्ति बठला, बिल्लू, अजय, रोहित, इद्रजीत, आकाश, दीपू, देंवेद्र, सौरभ, सचिन, डा- गुंजन बठला आदि थे। नानकमत्ता सरस्वती विद्या मंदिर में योग दिवस मनाया गया। जिसका शुभारंभ विधायक प्रेम सिंह राणा ने किया विधायक राणा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भारत की वर्षों पुरानी जीवनशैली योग की महत्ता को स्वीकार करते हुये आज अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया है। जो गर्व की बात है । उन्होंने कहा कि योग तनाव से मुक्ति देता है। इस दौरान एसडीएम निर्मला बिष्ट,श्रीपाल राणा, अनिरूद्ध राय, कमल जिंदल, उमेश अग्रवाल, राकेश, शिवकुमार मित्तल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.