मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं झोलाछाप डाॅक्टर

0

द राज सक्सेना
किच्छा। शहर में झोलाछाप डाॅक्टरों का मकड़जाल तेजी से पफैलता जा रहा है, चर्चाओं की माने तो शहर की बस्तियों में करीब 5-6 क्लीनिक संचालित हो रहे है परन्तु स्वास्थ्य विभाग का इस ओर कोई ध्यान न होने के कारण क्लीनिको पर बैठे झोलाछाप चिकित्सको द्वारा मरीजो का मौसमी बीमारियों से लेकर बाकायदा डिलीवरी तक कराये जाने का काम किया जा रहा है। अनुमान के मुताबिक केवल शहर में ही करीब सौ से अध्कि झोलाछाप डाॅक्टर मरीजों की जान से ऽिलवाड़ कर रहे हैं। बताते चलंे की मरीज को कम दाम में इलाज मिल जाने के कारण मरीज कुशल चिकित्सक की दरवाजे तक नही पहुॅचना चाह रहा। ऐसे में झोलाछाप डाक्टरों द्वारा किये गये इलाज के चलते मरीजो को अपनी जान तक से हाथ धेने पड़ जाता है, वहीं समय-समय पर ऐसे क्लीनिको मे चल रहे नशे के कारोबार पर ग्रामीण अंचलों में हुए हंगामें ने भी प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाये है, परन्तु प्रशासन के सुस्त रवैÕये के चलते झोलाछाप डाक्टरो की पौ बारह हो रही है। विदित हो कि कुछ समय पूर्व ही सुनहरा पफार्म स्थित ग्रामीणों द्वारा नशे के इंजेक्शन लगाये जाने का आरोप लगाते हुए क्लीनिक संचालक के ऽिलापफ विभाग से कार्रवाही की मांग की थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आरोपी को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसके बाद स्वस्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक चला रहे आरोपी के ऽिलापफ विभागीय कार्रवाही अमल मे लायी थी। इसके अलावा हल्द्वानी रोड, बरेली मार्ग स्थित औषद्यालय पर भी विभागीय कार्रवाही के दौरान इस प्रकार के मामले प्रकाश में आये है परन्तु विभाग द्वारा छुटपुट कार्रवाही से ऐसे क्लीनिक संचालको के हौसले दिन प्रति दिन बुलंद होते जा रहे है। चर्चाओं की माने तो ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर की मलिन बस्तियों में तो ऐसे क्लीनिक संचालक छोटी बड़ी बीमारियों सहित डिलीविरी कराने तक का कार्य कर रहे है जबकि जानकारी के अभाव में अनेक बार बीमारी के बिगड़ जाने से मरीजों को अनेको बार अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है। परन्तु विभाग की हीला हवाली के चलते आये दिन ऐसी चर्चाओं के बाद भी कोई कार्रवाही न होने से ऐसे क्लीनिक दिन ब दिन तेजी से बढ़ रहे है।

क्षेत्रा में तेजी से बढ़ रहे झोला झाप डाक्टरों के कारण टीबी जैसी घात बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बेहतर इलाज न मिलने से बीमारी के बढ़ जाने के बाद मरीजो को अपनी जान तक से हाथ धेना पड़ता है, बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पातल सहित सरकार द्वारा निहित संस्थाओं से परार्मश लेना चाहिए।
)षभ श्रीवास्तव डायरेक्टर ;आर्वाेडीद्ध
ऐसे क्लीनिक स्वामियों के ऽिलापफ पर समय-समय पर कार्रवाही अमल में लायी जाती रही है। पिफलहाल कोरोना से निपटने के लिए विभाग तेजी से जुटा हुआ है। इस ओर कार्रवाही के बाद ऐसे क्लीनिक स्वामियों के ऽिलापफ पुनः कार्रवाही अमल मे लायी जायेगी।
शैलजा भट्टð, जिला मुख्य चिकित्सा अध्किारी
प्रदेश की भाजपा सरकार एवं क्षेत्राीय विधयक राजेश शुक्ला ने स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ रुद्रपुर में मेडिकल काॅलेज तक लाने का प्रयास किया। जिनका लाभ क्षेत्राीय जनता को भविष्य में मिलेगा। स्वास्थ्य केन्द्र में सर्जन, महिला चिकित्सक सहित अनेक बेहतर चिकित्सक मौजूद है जिनकी सेवाओं का लाभ क्षेत्राीय जनता को लेना चाहिए।
विवेक राय ;भाजपा मंडल अध्यक्षद्ध
चिकित्सा क्षेत्रा में सभी कार्याे के लिए मानक एवं गुणवत्ता पूर्व
निर्धरित है अगर इससे इत्तर कोई कार्य करता है, तो यह संविधन एवं समाज के दोनों के लिए घातक है, ऐसे लोगों को तत्काल चिन्हित कर विभागीय कार्रवाही अमल में लेना चाहिए जिससे की समाज में स्वास्थ्य के प्रति भय की स्थिति को ऽत्म किया जा सके।
डा0 अमित श्रीवास्वत अध्यक्ष ;आईएसडीद्ध

Leave A Reply

Your email address will not be published.