किसानों को मुआवजा देने के लिए कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

0

रुद्रपुर;उद संवाददाताद्ध। तराई में विगत दिनों में अनेकोे बार अप्रत्याशित बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवाओं के कुप्रभाव से पहले मटर व अब गेंहू की लगभग तैयार होनें जा रही पफसलों को भारी नुकसान पर जिला कांग्रेस महासचिव सुशील गाबा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस पदाध्किारियों नें मुख्य कृषि अध्किारी डा0 अभय सक्सैना केे माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में शीघ्र बीमा सर्वे कराकर बीमा प्रतिपफल देने के निर्देश देनें, राज्य सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधर पर मुआवजा जारी करने के निर्देश देनें एवं केन्द्र सरकार से किसानों के एकमुष्त कर्ज मापफी कराने हेतु वार्ता का अनुरोध् किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि उध्म सिंह नगर की तराई क्षेत्रा की जनता की आजीविका एवं अर्थव्यस्था कृषि पर निर्भर है। तराई में विगत दिनों में अनेकोे बार अप्रत्याशित बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवाओं के कुप्रभाव से पहले मटर व अब गेंहू की लगभग तैयार होनें जा रही पफसलों को भारी नुकसान हुआ है। पफसलों की बर्बादी होने से पूरी तराई में पहले से ही कर्ज में डूबे किसानों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट ऽड़ा हो गया है। किसान बीमा योजना में बीमा कंपनियों द्वारा किसानो से आनलाईन बीमा प्रीमियम की किस्त तो वसूल कर ली जाती है, लेकिन पफसल का नुक्सान होनें पर मुआवजा देने से कोताही बरती जाती है । विगत जनवरी में हुयी बारिश में ऽराब हुयी मटर की पफसलों का बीमा अभी तक किसानों को नहीं मिल सका है। बीमा कंपनिया मुआवजा देने से इंकार कर रही है। इसलिए बीमा कंपनियों को तराई में हुयी अप्रत्याशित बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवाओं से मटर व गंेहूं की पफसलो के नुक्सान का सर्वे करनें व मुआवजा देनें का निर्देश देनें के आदेश दें। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा नें कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा मिलना चाहिये। बीमा प्रतिपफल व मुआवजा, दोनो बिल्कुल पृथक विषय है। किसानों को मुआवजा उनकी पफसल के हुये नुक्सान के आधर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बेस मानकर दिया जाये। युवक कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला अंशू नें कहा कि कृषि लगातार घाटे का सौदा बन रही है। उपज के नुक्सान, बढ़ती महंगाई, मजबूत मार्केटिंग नेटवर्क न होनें व पफसल का उचित मूल्य न मिलने से कृषक लगातार )ण के जाल में पफंसता चला जाता है। ऐसें में अन्नदाताओ का राहत दिलाने हेतु आप केन्द्र सरकार से किसानों की एकमुश्त )ण मुत्तिफ हेतु भी वार्ता कर किसानो को कर्ज के जंजाल से मुत्तिफ दिलानें का प्रयत्न करें। इस दौरान राजेश तनेजा, पूर्व सभासद इन्द्रजीत सिंह, मानस बैरागी, पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा, जे.पी.गौतम, गौरव ऽुराना, गौरव गांध्ी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.