नारी सशत्तिफकरण के सन्देश के साथ स्वयंसेवियों ने किया जागरूक
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर स्वयंसेविओं ने कन्या भ्रूण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूकता रैली भी निकली तथा महिला सशत्तिफकरण एवं महिला उत्थान का सन्देश दिया। प्राचार्य प्रो. कमल किशोर पांडे ने कहा कि आज महिलाओं की आर्थिक, राजनैतिक एवं सामाजिक उपलब्धिया पुरुषों के मुकाबले कहीं भी कम नहीं हैं , इसलिए छात्राओं को निडरता से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डाॅ गौरव वाष्र्णेय ने कहा कि आज का समय जागरूक होकर अपने परिवार एवं समाज को उन्नति के मार्ग पर ले जाने का है, इसके लिए परिवार में परिवार में महिलाओं की शिक्षा एवं जागरूकता का कार्य अनिवार्य है। इस अवसर पर डाॅ शशिबाला वर्मा , डाॅ सुबोध श्रीवास्तव , डाॅ कमला डी भारद्वाज , डाॅ विद्याधर उपाध्याय, प्रशांत गंगवार, रचित सिंह, विजय पाल , अमित शर्मा, सौरभ , विपिन, शशि, कंचन, संतन, सीमा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवी मौजूद थे।