जेनेरिक दवाएं आम जनता के लिए लाभकारीः मोदी

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम ने की देशवासियों से बात

0

रुद्रपुर/नई दिल्ली(उद संवाददाता) । जन औषधि दिवस पर आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के आम नागरिको को अपने मन की बात में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में आम जनता के लिए उपलब्ध करायी जा रही सस्ती दवाई के बारे में बताते हुए कहा कि आज देश मे इस औषधि केन्द्र से 1 करोड से अधिक लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जन औषधि केन्द्र मे 50 से 90 प्रतिशत तक की आर्थिक बचत लोगो को दवाईयो पर होती है। उन्होने कहा कि इस बचत से आज पूरे देश मे लगभग 2-5 करोड की बचत हुई है जो देश व प्रत्येक नागरिक के हित मे एक अच्छी शुरूआत है। उन्होने कहा कि आज पूरे देश मे 6000 से अधिक जन औषधि केन्द्र खोल दिये गये है। भविष्य में जन औषधि केन्द्र को दूरस्थ क्षेत्रो मे भी खोला जायेगा। उन्होने कहा जन औषधि केन्द्र के संचालकों को भी बेहतर काम के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। प्रधानमंत्री द्वारा असम, गोवाहाटी, देहरादून, बनारस, पूणे, जम्मू कश्मीर, बिहार के लोगो से भी जन औषधि केन्द्रो के बारे में जानकारी ली व लोगों ने जन औषधि केन्द्रो से मिल रहे लाभ की जानकारी ली। उन्होंने देहरादून के जन औषधि केन्द्र के संचालक मुकेश अग्रवाल से जन औषधि केन्द्र के लाभ आदि की जानकारी ली। उन्होने देहरादून की दीपा शाह से भी अब तक जन औषधि केन्द्र से अपने ईलाज के लिए लगातार दवाईया लेने के उपरान्त उनके स्वास्थ का भी हाल पूछा। उन्होंने आम नागरिक, मीडिया, आशा कार्यकत्री, एएनएम एवं अन्य संस्थाओं से भी जन औषधि केन्द्र का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के सभी राजकीय चिकित्सकों को निर्देश जारी किये गये कि वे चिकित्सलयों में आने वाले मरीजों को अनिवार्य रूप से जेेनेरिक दवाएं ही लिखें। उन्होंने कहा कि जो चिकित्सक को रोगी को जेनेरिक दवा न लिखे इसकी शिकायत स्थानीय चिकित्साधिकारी से करें। उन्होंने बताया कि 1000 से अधिक दवाओं के मूल्यों को नियंत्रित किया जा चुका है ताकि आम जनता को महंगी दवाईयां न खरीदना पड़ें। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्टð ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासो से आज पूरे देश मे जो आम आदमी मंहगी दवाईयो के बोझ से दबे हुए थे, उनको देखते हुए जन औषधि केन्द्रों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि जन औषधि केन्द्रों पर जेनरिक दवाईया दी जाती हैं जो बाजार भाव से सस्ती होती है। उन्होंने चिकित्सा से जुडे सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि दूरस्थ क्षेत्रों में कैम्प लगाकर लोगों को जन औषधि केन्द्रों के बारे में जानकारी दी जाए ताकि आम आदमी जन औषधि केन्द्र का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना पूरे देश को रोगमुक्त बनाना है। इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ- शैलजा भट्टð, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसीएमओ उदय शंकर, एसडीएम मुक्ता मिश्र के साथ ही भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, राजेश जग्गा, वीरेंद्र सामंती, उत्तम दत्ता, किशोर अरोरा, नेत्रपाल मौर्य, मुशर्रफ खान, ललित मिगलानी, ईश्वरी प्रसाद राठौर सहित भाजपा के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिििन, आशा कार्यकत्री एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.