पिन नम्बर देते ही खाते से कट गये 26 हजार

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। अज्ञात व्यक्ति के फोन पर पिन नम्बर देने के पश्चात एक व्यक्ति के खाते से 20हजार रूपए कट गये। मामले की जानकारीपुलिस को दे दी गयी है। ट्रांजिट कैंप निवासी सूरज पाल का कहना है कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति की काल आयी जिसने कहा कि वह उसके खाते में 20हजार रूपए डलवा रहाहै जो रूद्रपुर आकर ले लेगा। उसका कहना है कि उस व्यक्ति की बातों पर विश्वास करके मेरे फोन पर रिक्वेस्ट आयी जिसे मैंने ओके कर दिया। फिर उस व्यक्ति द्वारा पिन नम्बर डालने को कहा गया। जब मैंने पिन नम्बर डाला तो मेरे खाते से फोन पे से 20हजार रूपए कट गये। जब मैंने उस व्यक्ति को बताया कि मेरे खाते से 20हजार रूपए कट गये हैं तो उसने कहा कि मुझसे गलती हो गयी है। मैं फिर से रिक्वेस्ट भेजता हूं। तुम्हारे पैसे वापस आ जायेंगे। सूरज का कहना है कि उस व्यक्ति द्वारा पुनः रिक्वेस्ट भेजी गयी जिसे मैंने फिर से ओके कर दिया। इसके बाद मेरे खाते से 5 हजार रूपए कट गये। उस व्यक्ति ने दोबारा बोला कि मैं पैसे वापस भेज रहा हूं। उसने फिर रिक्वेस्ट भेजी जिसे मैंने जब ओके किया तो मेरे खाते से 1हजार रूपए कट गये। जिसके पश्चात मेरे खाते से पुनः 300 रूपए कटेे। सूरज का कहना है कि मेरे खाते से कुल 26300 रूपए काट लिये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.