एसटीएच परिसर में भ्रूण मिलने से सनसनी
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। सुशीला तिवारी अस्पताल परिसर में भ्रूण मिलने से अफरा-तफरी मच गई। एक मेडिकल स्वामी ने मामले की सूचना फोन कर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मेडिकल चैकी पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लिया और मामले की जानकारी की जुटाई। सुशीला तिवारी अस्पताल की स्टाफ पार्किंग के समीप एक भ्रूण देखा गया जिसे एक जानवर उठा कर भाग रहा था, वहां से गुजर रहे अस्पताल के कर्मी ने उस जानवर को भगाया। करीब जाकर भ्रूण को देख उसके होश उड़ गए और उसने अपने अन्य साथियों को इसकी सूचना दी। वहीं आसपास के लोग भी परिसर में जा पहुंचे। इस दौरान एक मेडिकल के स्वामी संजय ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मेडिकल चैकी पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि भ्रूण लगभग 6 से 7 माह का है कोई महिला लोक लाज के डर से इसे फेंक गई होगी। वहीं मामले को लेकर अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाली जा रही है।