आटो हटाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल, पंचायत ने कराया समझौता

0

लालपुर,(उद संवाददाता)। घर केे आगे खड़ा आटो हटाने को लेकर दो पक्षोें में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणोें ने पंचायत कर दोनों पक्षोें में समझौता करा दिया। जानकारी के अनुसार महाराजपुर निवासी संजीव ने गांव के ही रतन के घर के आगे अपना आटो खड़ा कर दिया था। जिस पर रतन के परिजनों ने आटो हटाने को कहा तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक पक्ष के संजीव, मनोज, सोनी, नीरज व दूसरे पक्ष की ओर से रतन, विक्रम, मोनिका, मनोज, संजीत और शिवजीत बुरी तरह घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलने ेपर पुलिस भी मौक्े पर पहुंची। वहीं गांव के संभ्रांत लोग भी एकत्र हो गये जिसमें ग्राम प्रधान परविंदर सिंह, नरेंद्र ठुकराल, विनोद ठुकराल, अविनाश ठुकराल, सतीश ठुकराल, कृष्ण ठुकराल और रवि चावला ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता करा दिया और दोनों पक्षों से राजीनामे पर हस्ताक्षर करा लिये जिसके बाद किसी ने पुलिस को तहरीर नहीं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.