तीन दुकानों में चोरों का धावा, नगदी और सामान चोरी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आवास विकास में गतरात्रि अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़ हजारों की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान स्वामियों से आवश्यक जानकारी ली। वहीं काशीपुर बाईपास रोड चोरों ने बुक डिपो को निशाना ब नाकर वहां से हजारों की नगदी और सामान चुरा लिया। जानकारी के अनुसार शारदा कालोनी निवासी रतन मंडल पुत्र सुधीर मंडल की आवास विकास में उत्तम इलेक्ट्रिकल्स नाम से दुकान है जहां वह इलेक्ट्रानिक मशीनों व अन्य कलपुर्जों की बिक्री करता है। रतन ने बताया कि गतरात्रि करीब 8बजे उसने दुकान बंद की थी। आज प्रातः लगभग 9बजे वह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान के दोनों ताले टूटे हुए थे। उसने जब शटर उठाकर भीतर देखा तो कैश बॉक्स खुला हुआ था जिसमें लगभग ढाई हजार की नकदी नदारद थी। रतन का कहना है कि दुकान में रखा अन्य सामान ठीक ठाक पाया गया। वहीं समीप ही स्थित श्रीरामजी डेयरी दुकान का भी ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने इंवर्टर, बैटरी व अन्य सामान चोरी कर लिया। वसुंधरा एंकलेव 2 निवासी मुकेश कुमार पुत्र गोविंद लाल ने बताया कि आवास विकास में श्रीराम डेयरी नाम से दुकान है। आज प्रातः जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे थे। जब उसने भीतर जाकर देखा तो दुकान का गल्ला टूटा था जबकि दुकान में लगा इंवर्टर, बैअरी, मोबाइल व गल्ले में रखी करीब 4हजार की नकदी भी नदारद थी। सुबह जानकारी मिलने पर चैकी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दुकान स्वामियों से घटना की विस्तार से जानकारी ली। उधर ईश्वर कालोनी निवासी नरेश सचदेवा की काशीपुर बाईपास रोड पर सचदेवा बुक डिपो नाम से दुकान है। गतरात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर लगभग 30हजार की नकदी, एक लैपटाप व अन्य सामान उड़ा लिया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौक्े पर पहुंची और सीसी टीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। वहीं व्यापारी नेता संजय जुनेजा, मनोज छाबड़ा, संजय ठुकराल, इंद्रजीत सिंह, सुनील झाम भी वहां पहुंचे। उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि पुलिस गश्त के नाम पर शून्य है। काशीपुर बाईपास रोड जैैसे व्यस्ततम इलाके से चोरी की घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि चोरी की घटना का जल्द खुलासा किया जाये अन्यथा व्यापारी आंदोलन करेंगे।