विद्युत समस्या को लेकर प्रदर्शन, ईई को घेरा
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मोहल्ला मुखर्जीनगर ट्रांजिट कैंप में पिछले काफी समय से चल रही विद्युत समस्या के खिलाफ आज पार्षद प्रीती साना, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र निषाद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में वार्डवासियों ने विद्युत वितरण खंड कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें विद्युत व्यवस्था शीघ्र दुरूस्त करने की मांग की। रोषित लोगों ने बताया कि मुखर्जीनगर में अधिकांश आबादी बीपीएल श्रेणी की है। सरकार द्वारा यहां के लोगों के घरों में विद्युत संयोजन दिये गये हैं। विभाग द्वारा विद्युत मूल्य की वसूली भी की जाती है परन्तु वार्ड में अधिकांश विद्युत पोल जर्जर हालत में हैं। कई पोल टूट चुके हैं और उन पर लगी विद्युत तारें काफी नीचे तक झूल रही हैं जिनसे पूर्व में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और भविष्य में भी दुर्घटनाओं का अंदेशा बना है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में कई बार विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया लेकिन न तो जर्जर विद्युत पोल बदले गये और न ही झूलती तारों को ही दुरूस्त किया गया। रोषित लोगों ने अधिशासी अभियंता एनएस टोलिया का घेराव कर उनसे मौके पर निरीक्षण करने का आग्रह किया तथा कहा कि वह स्वयं वार्ड में आकर देखें विद्युत पोल काफी टूट चुके हैं और तारें नीचे झूल रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। इस दौरान नव कुमार साना, आरती सरकार, लक्ष्मी, द्रोपदी, राजकुमार, मीना, अनिया, पुष्पा मंडल, गीता साना, गोपाल, रमेन विश्वास, संजीव, गौरव, बांदूराम, सत्रूपाल, छोटेलाल, रूचि, प्रीती विश्वास, साधना मुखर्जी, ज्योत्सना, रेवती मंडल, अनीता, आरती साना व लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे।