वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया के अकादमिक परिषद के सदस्य बने
नैनीताल( उद संवाददाता) हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवत्त व बार काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य डीके शर्मा को नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू) बंगलुरु का अकादमिक परिषद तथा आम सभा का सदस्य बनाया गया है। आम सभा में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, डिप्टी सीएम सहित कई महत्वपूर्ण शख्सियतें शामिल हैं। सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष होगा। 24 सदस्यीय अकादमिक परिषद में अधिवत्तफ़ा डीके शर्मा के अतिरित्तफ़ सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीश जस्टिस विनीत सरन, जस्टिस इंदु मल्होत्र, जस्टिस संजीव ऽन्ना, जस्टिस भूषण आर- गवई, जस्टिस अच्जीकुट्टðी, एस- बोपन्ना, कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एन- कुमार, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चार सदस्य, राच्य सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले एक अधिवत्तफ़ा, कुलपति तथा कानून के वरिष्ठ प्रोफेसर शामिल हैं। डीके शर्मा को विवि की आम सभा में भी सदस्य बनाया गया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शरद अरविंद बोबडे, जस्टिस नथालपति वेंकट रमन, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एएम ऽानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सहित सुप्रीम कोर्ट के 17 जज, कर्नाटक के मुख्य न्यायाधीश अभय श्रीनिवास ओकां, कर्नाटक के डिप्टी सीएम अश्वत्थ नारायण, शिक्षा व आइटी मंत्री, अपर मुख्य सचिव, लॉ सचिव, एडवोकेट जनरल आदि शामिल हैं। वरिष्ठ अधिवत्तफ़ा डीके शर्मा पूर्व में हाई कोर्ट बार के अध्यक्ष, अपर महाधिवत्तफ़ा, शासकीय अधिवत्तफ़ा, ऊधमसिंह नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में बोट हाउस क्लब के चेयरमैन भी हैं। शर्मा की नियुत्तिफ़ पर उत्तराऽंड बार काउंसिल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सदस्यों, अधिवत्तफ़ाओं ने हर्ष जताया है।