रफीक हत्याकांड का चैबीस घंटे में खुलासा

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। विगत दिवस ग्राम जगतारपुर के जंगल में पाये गये शव को कब्जे में लेने के पश्चात पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया। आज मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि ग्राम शहदौरा के मो. हनीफ पुत्र इब्राहीम ने पुलिस को सूचना दी कि उसके बेटे 25वर्षीय रफीक का शव ग्राम जगतारपुर के जंगल में सड़क किनारे पड़ा हुआ है जिसकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एएसपी देवेंद्र पिंचा के मार्ग निर्देशन में सीओ सितारगंज के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने शव बरामद होने के 24 घंटे के भीतर हत्यारोपी ग्राम शहदौरा पुलभट्टा निवासी मो. इसलाम पुत्र छोटे को मुखबिर की सूचना पर गतरात्रि सिरसा मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो इसलाम ने पुलिस को बताया कि उसका  मृतक रफीक अहमद के साथ पूर्व से ही विवाद चला आ रहा था । गत 22 फरवरी को वह और रफीक अहमद मेला देखने झाड़ी मन्दिर शक्तिफार्म गये थे। वापस आते समय जगतारपुर के जंगल के पास हम दोनो का विवाद हो गया । जिसके पश्चात उसने रफीक की गर्दन मरोड़कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान उसकी नाक व मुँह से खून निकलने लगा व खून कपड़ों मे भी लग गया था। इसलाम ने बताया कि कपड़े जंगल मे फेंककर वह अपने घर चला गया था। एसएसपी ने बताया कि मौ. इस्लाम पूर्व मे भी जनपद बरेली से जेल जा चुका है। मो. इसलाम के पास से उसकी खून से सनी जींस बरामद की गयी। इसलाम को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विनोद जोशी, उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र भट्टð, धर्मेन्द्र आर्य, कां. ललित चैधरी, नीरज बिष्ट, गोबिन्द सिंह, नरेश चैहान शामिल थे। इस दौरान एएसपी देवेंद्र पिंचा सहित इसलाम को गिरफ्तार करने वाली टीम मौजूद थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.