विद्यालय विलीनीकरण के विरोध में ग्रामीणों का धरना
सितारगंज। (उद संवाददाता) विद्यालय विलीनीकरण के विरोध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। शनिवार को ग्रामसभा डोहरी के दर्जनों ग्रामीण उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वह ग्राम डोहरी तहसील सितारगंज के निवासी हैं। बताया कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि डोहरी स्थित प्राइमरी पाठशाला को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंजनिया में संबद्ध किया जा रहा है। कहा कि यदि ऐसा किया गया तो प्राइमरी पाठशाला डोहरी में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं को आवागमन में काफी परेशानी होगी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि उक्त विद्यालय को पूर्वक डोहरी में ही रहने दिया जाए। तथा उसे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंजनिया से सम्बद्ध किये जाने से रोक दिया जाए। इस मौके पर धरने पर बैठने वालों में रीता देवी, माधुरी, सुनीता, लक्ष्मी, चंद्रवती, पार्वती, उर्मिला, सरोली देवी, सोनिया, बरखा राणा,वीर सिंह, अनीता, गंगावती, राधा, हसीना, बसीर अली, पूनम कुमारी, रमेश कुमार, उषा देवी आदि लोग रहे।