ट्रांजिट कैंपवासियों ने सौंपा एडीएम को ज्ञापन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मानकों ंके अनुरूप नाला निर्माण किये जाने की मांग को लेकर ट्रांजिट कैंप के दर्जनों लोगों ने एडीएम उत्तम सिंह चैहान को ज्ञापन सौंपा। पार्षद व नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद ने एडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि नगर निगम ने जिला प्रशासन के सहयोग से शिवनगर तिराहे से सिडकुल ढाल रोड के बीच दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर निशान लगाये थे। इन निशानों पर नगर निगम द्वारा सिडकुल ढाल की ओर से रोड के पूरब की ओर अवैध अतिक्रमण हटाने को लाल निशान लगाये थे लेकिन नाला निर्माणाधीन संस्थाध् ठेकेदार ने उसमें भेदभाव कर लगाये गये लाल निशानों की अनदेखी कर वहां से लगभग 5 से 10 फिट बने अतिक्रमणों को न हटाकर वर्तमान में बने निर्माण के सामने से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इस तरह से एक तरफ का नाला निर्माण रोड के बीच से कम दूरी पर बनाया जा रहा है। जब नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया तो रोेड की चैड़ाई कम दिखायी देगी और लाल निशानों के पीछे अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किये जायेंगे जहां विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी। उन्होंने मांग की कि उच्चाधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया जाये। नाले के निर्माण पूर्व में लगाये गये लाल निशानों तक पहले पूर्ण रूप से अतिक्रमण को हटाकर रोड के बीच से दोनों तरफ बराबर की दूरी पर नाला निर्माण कराने का निशान लगाने के उपरान्त ही नाला निर्माण कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में दिलीप अधिकारी, नगीना, बाबू गोलदार, मुरारी प्रसाद, विष्णु गंगवार, इंद्रजीत सिंह, रजत, संजीव, विशाल गोलददार, वासुदेव राय, सुनील, गोविंद, अकील, रोहित आदि थे।