पुलिस पर हत्या को दुर्घटना का रूप देने का आरोप
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एक व्यक्ति ने अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में मूल ग्राम मथुरापुर कलां थाना पटवाई रामपुर व हाल रम्पुरा निवासी धर्मेन्द्र उर्फ महेंद्र पुत्र स्व- रमेश ने बताया कि उसके 22 वर्षीय भाई जितेंद्र की दोस्ती कुछ लोगों के साथ थी और उनका एक महिला के घर में आना जाना था जिस पर उसके परिजन ऐतराज जताते थे। उसने कहा कि 6 फरवरी को उसके भाई को ेकुछ लोगोें ने नौकरी के नाम पर अपने पास बुलाया जिस पर उसका भाई अपनी बाइक संख्या यूके-06एटी/3122 को लेकर उनके साथ चला गया। अगले दिन उसे फोन आया कि उसके भाई की लाश बिलासपुर के सरकारी अस्पताल में पड़ी है। जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि उसके भाई की लाश सरकारी अस्पताल में एक वाहन में पड़ी थी और उसका सिर धड़ से अलग था। बिलासपुर पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट होने के कारण उसके भाई की मौत हुई है। जबकि मोटरसाइकिल पर कहीं खरोंच के निशान तक नहीं थे। धर्मेन्द्र का आराोप है कि भाई की लाश देखकर वह बदहवास हो गया जिसका लाभ उठाते हुए बिलासपुर पुलिस ने मन मुताबिक रिपोर्ट तैयार कर उससे हस्ताक्षर करा लिये और हत्या को दुर्घटना का रूप दे दिया। धर्मेन्द्र का कहना है कि भाई के क्रियाकर्म के कारण उसे शिकायत दर्ज कराने में समय लग गया। उसने आशंका जतायी है कि रम्पुरा में ही रहने वाले कुछ लोगों ने उसके भाई की हत्या की है। और अब उसको धमकियां दे रहे हैं। उसने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।