जीजा के घर आये युवक की संदिग्ध मौत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। रोजगार की तलाश में चम्पावत से यहां कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी जीजा के घर आये युवक की प्रातः संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्स शलय ले गये जहां ंचिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार ग्राम खटगढ़ी मंच चम्पावत निवासी 32वर्षीय मोहन सिंह पुत्र स्व- दिलीप सिंह रोजगार की तलाश में करीब 15 दिन पूर्व कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी अपने जीजा प्रताप सिंह व बहन भावना के पास आया था। प्रताप सिंह मूलरूप से ग्राम नबादा तालुक हरदेनी शाहजहांपुर निवासी जो पिछले करीब चार वर्ष से यहां किरायेदार के रूप में रहता है। प्रताप ने बताया कि आज प्रातः परिवार के सभी सदस्य चाय पी रहे थे। इसी दौरान मोहन की चाय पीने के दौरान अचानक हालत बिगड़ गयी जिस पर उसे उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रताप का कहना है कि मोहन यहां उसके पास रोजगार की तलाश में आया था जबकि वह स्वयं पिछले करीब 5 माह से रोजगार की तलाश में भटक रहा है और यदाकदा दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। उसका कहना है कि मोहन तीन भाईयों में मझला था। बड़ा भाई प्रेम व छोटा हिमांशु पहाड़ रहते हैं जबकि सबसे बड़े भाई चंचल की करीब चार वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। उसका कहना था कि मोहन की तीन बहनें हैं जिनमें पत्नी भावना के अलावा लक्ष्मी व हीरा हैं। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक मोहन के परिजन भी यहां आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। इधर चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।