गदरपुर के विकास को लेकर पांडे ने ली बैठक

0

देहरादून(उद संवाददाता)। गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गूलरभोज के प्रसिद्ध बौर जलाशय में देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सौंदर्यीकरण एवं तमाम सुविधाओं की उपलब्धता कराए जाने के साथ-साथ आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अस्थाई पुलिस चैकी के अलावा गदरपुर में एनएच-74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग के रुके हुए निर्माण कार्य को आरंभ किए जाने के बाबत कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह एवं पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण अशोक कुमार के साथ बैठक की गई। सूत्रें से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही गूलरभोज स्थित बौर जलाशय को साहसिक पर्यटन केंद्र की तर्ज पर सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। बौर जलाशय में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थाई पुलिस चैकी की स्थापना भी की जानी है, जिसके बाबत कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार से भी वार्ता की गई। इस संबंध में सूत्रें से मिली जानकारी के मुताबिक बौर जलाशय को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई कार्य योजनाएं तैयार की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप जल्द ही बौर जलाशय से विश्व मानचित्र पर पर्यटन की अपार संभावनाओं को सहेजने में कारगर सिद्व होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.