गुडवर्क-पुलिस ने 95 बच्चों का स्कूलों में कराया प्रवेश
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे आपरेशन मुक्ति अभियान के अन्तर्गत गत दिवस राजकीय प्राथमिक विद्यालय भदईपुरा में एसएसपी वरिंदरजीत सिंह के निर्देश में जागरूकता अभियान चलाया जिसमें एएसपी देवेन्द्र पिन्चा, सीओ अमित कुमार, (नोडल अधिकारी आपरेशन मुक्ति अभियान) प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्टð ,आपरेशन मुक्ति अभियान प्रभारी दिनेश बल्लभ द्वारा रूद्रपुर क्षेत्र से चिन्हित किये गये 95 बच्चों का विभिन्न विद्यालयों में एडमिशन कराया गया। एसएसपी ने चिन्हित ऐसे बच्चे जो भिक्षावृत्ति ,कूघ्ड़ा बीनने के कार्यों में संलिप्त पाये गये के परिजनों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागृत किया गया तथा प्रोत्साहित किया गया । अभियान के तहत रूद्रपुर क्षेत्र से कुल 119 बच्चों को चिन्हित किया गया था । जिसमें से 95 बच्चों का विद्यालयों में प्रवेश कराया गया ।जिसमें पहाघगंज में 23, भदईपुरा में 24 ट्रांजिट कैम्प में 11, मछलीबाजार 8 रेशमबाड़ी, दूधियानगर 14 व मोदी मैदान में 11 बच्चे शामिल है । अभियान में अभी तक जनपद के कुल 241 बच्चे चिन्हित किये गये है जो भिक्षावृत्ति कूड़ा बीनने के कार्यों में आपरेशन मुक्ति अभियान टीम द्वारा चिन्हित किये गये जिनमें से काशीपुर से 29 रूद्रपुर में 95 बच्चों का विद्यालय में एडमिशन किया गया है। अभियान 1 फरवरी से जारी है। अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिन्चा, क्षेत्रधिकारी रूद्रपुर अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक रूद्रपुर कैलाश भट्ट,ð चैकी इंचार्ज केजी मठपाल, आपरेशन मुक्ति टीम प्रभारी दिनेश बल्लभ कानि0 विजय, कानि- किशोर, प्रेमपुरी, जगदीश अधिकारी, महिला कां- सीमा, चाईल्ड हैल्प लाईन, सायरा बानो, नन्दनी वर्मा, अंशुल कपूर, सीडब्लूसी के अमित श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक भदईपुरा विश्व नाथ शर्मा, प्रधानाध्यापक अपर प्राईमरी भदईपुरा राजेश सिंह पाल चाईल्ड हेल्प लाईन उधम सिंह नगर द्वारा समस्त बच्चों को जोमेट्रिक बाक्स,नोट बुक्स, पेंसिल रबर, कटर, वितरित किये गये।