टाटा आटोकॉम्प में दी उपचार की जानकारी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा सिडकुल स्थित टाटा आटोकॉम्प सिस्टम लि- में तीन दिवसीय फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत फैक्ट्री के श्रमिकों को प्राथमिक उपचार से ेसम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकाारियां दी गयीं। आज कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला चिकित्सालय की एएनएम दीपा जोशी ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि श्रमिकों को सदैव पौष्टिक आहार लेना चाहिए ताकि वह और अधिक परिश्रम से पीछे न हट सकें। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को मेहनत के कारण पौष्टिक आहार की आववश्यकता होती है। गगन गुणवंत व ललित जोशी ने प्रशिक्षणार्थियों को फर्स्ट एड व सीपीआर के बारे में बताया कि कार्य के दौरान अचानक किसी श्रमिक के घायल होने पर उसे तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये और इसके लिए फैैक्ट्री परिसर में प्राथमिक उपचार के लिए पर्याप्त दवाएं व अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रमिक के घायल होने पर साथी श्रमिकों द्वारा उसकी मदद भी करनी चाहिए और गंभीर रूप से घायल होने पर श्रमिक को चिकित्सालय पहुंचाकर उसका बेहतर इलाज कराना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.