चोरों ने किराना की दुकान से लाखों का माल उड़ाया

एक पखवाड़ा पूर्व भी हुई थी लाखों की चोरी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रंतर्गत शिवनगर में मुख्य मार्ग पर स्थित किराना दुकान की गुम्टी का दरवाजा व दीवार तोड़ दुकान से लाखों का किराना सामान व हजारों की नकदी अज्ञात चोर चुरा ले गये। गौरतलब है कि इसी दुकान से एक पखवाड़ा पूर्व चोरों द्वारा दीवार तोड़ लाखों का सामान व हजारों की नकदी चोरी की गयी थी। जिसकी सूचना पुलिस को पूर्व में दी गयी थी। विवेक नगर निवासी जगमोहन गुप्ता पुत्र सत्यपाल ने बताया कि उसकी मोहल्ला शिवनगर मुख्य मार्ग पर आर्यन प्रोवीजन स्टोर नाम से दुकान है। गतरात्रि 10बजे रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर वापस लौटा था। मध्यरात्रि उसे एक व्यक्ति द्वारा फोन पर बताया गया कि दुकान में करीब आधा दर्जन युवक चोरी के इरादे से घुसे हैं। जब तक वह दुकान पर पहुंचता चोर दुकान के भीतर चोरी कर फरार हो चुके थे। जगमोहन ने बताया कि जब वह दुकान के भीतर पहुंचा तो सारा सामान अस्तव्यस्त पड़ा था। चोर दुकान की गुम्टी का दरवाजा व दीवार तोड़ भीतर घुसे थे। उसका कहना था कि चोरों द्वारा करीब डेढ़ लाख कीमत का किराना सामान व हजारों की नकदी चोरी कर ले गये हैं। उसने बताया कि गत 11 फरवरी को भी चोरों द्वारा उसकी दुकान की गुम्टी तोड़ दुकान से करीब 50हजार की नकदी व लगभग 2 लाख का किराना सामान चोरी कर लिया गया था। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी थी। इतना ही नहीं चोरी की घटना की सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करायी थी जिसमें चोरों द्वारा घटना को अंजाम देते देखा गया था। जगमोहन का कहना है उस दौरान भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे चोरों के हौसले बढ़ गये और उन्होंने पुनः घटना को अंजाम दिया। उसका यह भी कहना है कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.