भंडारे में फूड प्वाइजनिंग से कई लोगों की हालत बिगड़ी
गदरपुर,(उ द संवाददाता)।बसंतीपुर में भंडारे के दौरान हुई फूड प्वाइजनिंग से कई लोगों की हालत गंभीर हो गई जिसमें से तीन महिलाओं को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में दािखल किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों महिलाओं को घर भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बसंतीपुर में भंडारे का आयोजन किया गया था, जहां भारी संख्या में ग्रामीणों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। इस दौरान कई लोगों को जी मिचलाने और उल्टी होने की शिकायत हुई तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फूड पॉइजनिंग की आशंका के चलते आनन-फानन में कई लोगों को उपचार के लिए आसपास के क्लीनिकों में भेजा गया जबकि गंभीर हालत में 17 वर्षीय प्रिया, 15 वर्षीय राखी ढाली और 45 वर्षीय प्रकाशो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में दािखल कराया गया जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सरना एवं डॉ अंजनी कुमार द्वारा महिलाओं का उपचार कर दवा भी दी गई। हालत में सुधार होने पर उनको घर भेज दिया गया। इधर, डा- संजीव सरना के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने ग्राम बसंती पुर का भी दौरा किया और फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों का हालचाल जाना।