कांवरियों का गंगाजल लेकर लौटने का सिलसिला शुरू

उत्तरांचल दर्पण ने कांवरियों का किया स्वागत, विशाल भण्डारा और विश्राम की व्यवस्था

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवरियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज जिला मुख्यालय पर पहुंचे कावंरियों का उत्तरांचल दर्पण परिवार की ओर से काशीपुर रोड पर जोरदार स्वागत किया गया और कांवरियों के लिए जलपान, भण्डारा एवं विश्राम की व्यवस्था भी की गयी। शिवरात्रि पर हर वर्ष तराई से हजारों की संख्या में कांवरिये हरिद्वार से पैदल जल लेकर जलाभिषेक करते हैं। पैदल जल लेकर लौटने वाले कांवरियों का मार्ग में जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा गाजे बाजों के साथ स्वागत किया जाता है और उनके विश्राम और भंडारे आदि की व्यवस्था की जाती है। इस सेवा को उत्तरांचल दर्पण परिवार पिछले कई वर्षों से शिद्दत के साथ करता आ रहा है। इस बार भी काशीपुर रोड पर उत्तरांचल दर्पण परिवार ने सोबती होटल के सामने ट्रू वेल्यू एवं नेक्सा सर्विस सेंटर के एमडी विजेन्द्र मित्तल के सहयोग से कांवरियों के लिए विशाल भण्डारा लगाया है। दो दिन चलने वाले इस भण्डारे में कांवरियों के विश्राम, नहाने धोने आदि की सभी व्यवस्थायें की गयी हैं। आज भंडारे में कांवरियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान उत्तरांचल दर्पण के संपादक परम पाल सुखीजा, विधायक राजकुमार ठुकराल सहित तमाम लोगों ने गाजे बाजों के साथ मल्यार्पण कर कांवरियों का स्वागत किया। इस मौके पर बम भोले के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। कांवरियों ने डीजे पर चल रहे भजनों पर जमकर नृत्य किया और उत्तरांचल दर्पण की ओर से लगाये गये भण्डारे और विश्राम की सेवा की सराहना की। इस दौरान वहां पर सुरेन्द्र तनेजा, विजेन्द्र मित्तल, राकेश कालड़ा, मोहित सुखीजा, कपीस सुखीजा,अजय नारायण सिंह,विपिन शर्मा बिट्टðू,राजेश ग्रोवर,आनंद शर्मा ,आशीष छाबड़ा ,बंटी कोली सहित भक्त जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.