दमकल कर्मियों ने दिया आग बुझाने का प्रशिक्षण
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। दमकल कर्मियों ने मैट्रोपाॅलिश माल और अशोक लीलैण्ड कम्पनी के सुरक्षाकर्मियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया। दमकल विभाग के सीओ वंश बहादुर यादव ने सीआईआई द्वारा आयोजित इंडस्ट्री फायर सेफ्रटी एवं एवयरनेस कार्यक्रम के तहत मैट्रोपाॅलिश माल में पहुंच कर मैनेजर देवी लाल व अन्य सुरक्षा कर्मियों को पाईप लाईन व सिलेन्डरों में लगी आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया।वहीं अशोका लीलैण्ड कम्पनी में भी दमकल कर्मियों ने कम्पनी के फायर उपकरणों को इस्तेमाल करने के तरीके बताये ताकि आग लगने पर किस प्रकार दमकल विभाग के पहुंचने से पहले इन उपकरणों के जरिये तत्काल आग पर काबू पाया जा सके। इस दौरान दमकल विभाग के नारायण सिंह बिष्ट, रामाधारी यादव, दीवान सिंह परिहार, हरीश बोरा, चंदन पुजारा, मदन सिंह, विमल ढेक,सुरेश चंन्द्र, नवीन राम, संजय सिंह, केदार सिंह, श्याम प्रकाश, देवेन्द्र परगाई, दीपक बसेड़ा, अमित नेगी, नरेन्द्र सिंह, देवेेन्द्र नेगी, धीरज राणा मौजूद थे।