शिक्षक पीढ़ियों को तराशने का करता है कार्यः पांडे
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्टाफ क्लब द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य कमल किशोर पाण्डे का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। श्री पांडे ने कहा कि शिक्षक पीढ़ियों को तराशने का कार्य करता है। शिक्षक कभी साधारण नही होता। हम सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। हम आने वाली पीढ़ियों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं। हम ट्रिकल डाउन थियरी में ऊपर बैठे हुए है, इसलिए आत्ममंथन करें। अपने प्रोफेशन का सम्मान करें। बिना शिक्षकों के सहयोग के प्राचार्य कुछ भी नही कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस महविद्यालय को नैक से ए प्लस ग्रेड लाना है। प्रोजेक्ट लाएं और शोध कार्यों को बढ़ावा देने के साथ डाॅक्यूमेंटेशन पर ध्यान दें। डा. आर के पांडेय ने कहा कि कार्य को मिशन मोड़ में करना हम प्राचार्य से सीखें। किस भी कार्य के लिए रिसोर्स मोबलाइजेशन श्रेष्ठ होता है। डा. पी सी सुयाल ने कहा कि प्लानिंग से ही कार्य के संपादन की रणनीति बनातें है। कोशिश करें क्लास में विद्यार्थियों को वापस लाने की। डा. हरीश चन्द्र ने कहा कि सहयोग- टीमवर्क एवं डेडिकेशन से ही यह महाविद्यालय अग्रणी बनेगा। कमियों को दूर करने का प्रयास सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा है। जल्द ही महाविद्यालय परेशानियों से उभरेगा। स्वागत समारोह में डा. राघवेंद्र मिश्र एवं डा. शाहिद समी सिद्दीकी जी का स्वागत किया गया। आभार ज्ञापन स्टाफ क्लब की सचिव डा. शशिबाला वर्मा ने किया। समारोह का संचालन डा. गौरव वाष्र्णेय ने किया। स्वागत समारोह को डा. निर्मला जोशी, डा. शम्भू दत्त पांडेय, डा. हरनाम सिंह, डा. सिन्हा ने संबोधित किया। जिसमें प्रमुख रूप से डा. आर के पांडेय, डा. हरीश चंद्र, डा. पी सी सुयाल, डा. डी के पी चैधरी, डा. ए के पालीवाल, डा. पी एन तिवारी, डा. विनोद कुमार, डा. भगवती जोशी, डा. मनीषा तिवारी, डा. कमला भारद्वाज, डा. सुबोध श्रीवास्तव, डा. राजेश कुमार सिंह, डा. मनोज पांडेय, डा. नरेश कुमार, डा. मुन्नी जोशी, अमित कुमार सिंह, डा. शलभ गुप्ता, डा.अंचलेश कुमार, डा. पी पी त्रिपाठी,डा.सुनील कुमार मौर्य, डा. विवेकानंद पांडेय सहित महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी स्टाफ उपस्थित रहें।