स्कूल बंद करने के फैसले पर रोष

0

लालपुर,(उद संवाददाता)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय को यथावत रहने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कच्ची खमरिया में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में गांव के गरीब बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। अब जानकारी मिली है कि यह विद्यालय गांव से दो किलोमीटर दूर पक्की खमरिया में समायोजित किया जा रहा है। जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित हो जायेंगे क्योंकि छोटे बच्चे दूरे गांव नहीं जा पायेंगें। उन्होंने मांग की कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय को यथावत रखा जाये। इससे पूर्व ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमें स्कूल बंद करने पर रोष व्यक्त किया गया। ज्ञापन देने वालों मंे वसीम, इलीयास, शबाना, नसीमा, मीरा, गुफरान,तसलीम, सलीम, नूर, अफसा, गुलशन, रेखा, फुरकान, मकसूद, सुनीता, गिरिजा, प्रिंयका, तन्नू गोस्वामी, सूजीत, बबीता, जुम्मन, शबाना, यामिन, अन्नवार, सकीना, रीना, परवीन, फरीदन, शरीफ, अख्तर, असकर आदि लोग थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.