एटीएम हैक करने वाले गिरोह पर लगाई गैंगस्टर

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। एटीएम हैक कर धन ऐंठने वाले गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। कोतवाल कैलाश भट्ट ने 15 लोंगो पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल ने बताया कि यह गिरोह समय-समय क्षेत्र व अन्य जनपदों में आम जनता का एटीएम हैक कर या बदलकर धन ऐंठता था। इस मामले में उन्होंने न्यू विशाल नगर चकेरी कानपुर निवासी किशन कश्यप पुत्र लालमन, न्यू विशाल नगर शिवनपुरी हरिवंदन चकेरी कानपुर निवासी रविकांत पुत्र सतेन्द्र यादव, प्रफैन्जुस कालोनी रामादेवी चकेरी कानपुर निवासी राहुल कन्नौजिया पुत्र कमलेश कन्नोजिया, हाटयान जनका रामादेवी चकेरी कानपुर निवासी जीतू यादव, सैंगर चैराहा कानपुर निवासी आशीष कुमार उर्फ अमन कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, अमनीपुर चकेरी कानपुर निवासी रवि कुमार पुत्र सुरेश कुमार, तुलसीनगर श्यामनगर कानपुर निवासी शिव तिवारी पुत्र आनन्द तिवारी, शिवपुरी हरविन्दर नगर चकेरी कानपुर निवासी कुलदीप पाल पुत्र राम जसपाल, न्यू विशन नगर चकेरी कानपुर निवासी मोहित कुमार कन्नौजिया पुत्र बाले प्रसाद, पटेलनगर चकेरी कानपुर निवासी अनुप कुमार पुत्र सीताराम, वजीरगंज थाना देवकाली फैजाबाद निवासी सत्यार्थ मिश्रा पुत्र देवेन्द्र कुमार, नौबस्ता केडी कालोनी कानपुर निवासी प्रभात द्विवेदी पुत्र रविशंकर द्विवेदी, शिवपुरी कच्ची बसंती कानपुर निवासी मनीष कुमार पुत्र शिवम प्रसाद, गोविन्दपुर कानपुर निवासी निजिल चैबे पुत्र मनोज कुमार और रामनानगर दुर्गानगर कानपुर निवासी रोहित कश्यप पुत्र शंकर कश्यप को गैंगस्टर में निरूद्ध कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.