मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन
काशीपुर(उद संवाददाता)। ओलावृष्टि तथा बे मौसम बरसात के कारण बर्बाद फसलों की गलत रिपोर्ट भेजकर सरकार को गुमराह किए जाने से गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताते हुए अविलंब मुआवजा दिए जाने की मांग की। कुंडा चैराहे के समीप एक खेत में दर्जनों की तादात में एकत्रित किसानों ने विधायक जसपुर आदेश चैहान की अगुवाई में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि उनके क्षेत्र में भरतपुर करनपुर, गढ़ीनेगी, बक्सोरा,पस्तोरा, दुर्गापुर, कुंडा, केसरी गनेशपुर आदि क्षेत्रें में सैकड़ों किसानों की मटर, लाही,आलू , गेंहू की फसल बर्बाद हो गई है। ओलावृष्टि व बारिश के चलते बर्बाद हुई फसलों से किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं होने की रिपोर्ट भेजी गई है इसी को लेकर किसानों ने आज विधायक आदेश सिंह चैहान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि एक तरफ जहां किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है तो वहीं सरकार मुआवजा देने के बजाय यह रिपार्ट दे रही है कि कोई भी फसल बर्बाद नही हुई है। विधायक ने कहा कि ये सरकार किसान विरोधी है। आगामी बजट सत्र में कांग्रेस इसको लेकर सदन में आवाज उठाएगी। इस दौरान दर्शन सिंह, बाबू चरनजीत सिंह, जसविंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, धर्म सिंह, दर्शन सिंह, अमृत पाल सिंह, मंजीत सिंह, हरदेव सिंह, विजय मक्कड़, प्रीत मक्कड़, रवि डोगरा, चिम्मन लाल अजय चावला, आभा चावला, गनपत राय ढींगरा, प्रेम चावला, करनैल सिंह, शरवन सिंह, रंजीत सिंह, राजकुमार ढींगरा, हरभजन सिंह , शुभाष सिंह, बाज सिंह, उपदेश सिंह आदि मौजूद रहे।