30 दिव्यांग बच्चों को बांटे सहायक उपकरण
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। सर्व शिक्षा अभियान के सौजन्य से वि.ख. हल्द्वानी में छः माह पूर्व 38 बच्चे उपकरण हेतु चिहिन्त किये गये थे। इन बच्चों को एलिम्कों कानपुर के सहयोग से सहायक उपकरण बाँटे जाने थे। जिसमें से आज तीस बच्चों को विभिन्न सहायक उपकरण उनकी आवश्यक्ता के अनुसार व्हील चेयर,कैलीपर,सुनने की मशीन आदि उपकरण निः शुल्क वितरित किये गये। उपकरण वितरण समारोह बीआरसी धौलाखेडा के सभागार में प्रातः 10 बजे से हुआ। इस अवसर पर एलिम्को कानपुर से हितेश कुमार, मनोज कुमार, जय प्रकाश अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। जिला परियोजना कार्यालय से डा. पूरन सिंह बुगला जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान नैनीताल के साथ ही डिकर सिंह पडियार,आशा दरम्वाल,जया आर्या, पुण्पा पन्त,प्र दीप तिवारी, अनिल जोशी, हरिराज सिंह, मंगल नेगी, हंसा दत्त कर्नाटक, दान सिंह सहित सभी तीस बच्चों सहित उनके अभिभावक मौजूद रहे। अभिभावको द्वारा शिक्षा विभाग का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही जो दिव्याँग बच्चे अपना उपकरण आज नही ले पाये उनके अभिभावक किसी भी कार्य दिवस में अपने बच्चों के उपकरण बीआरसी से प्राप्त कर लें।