सूदखोर ने विधवा का मकान बेचा

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करने वाली विधवा महिला का मकान सूदखोर ने धोखे से नाम कराकर उसे दूसरे के हाथ बेच दिया। न्याय की आस लिए पीड़िता पुलिस के चक्कर काट रही है। पुलिस को दी तहरीर में शंकरपुरी काशीपुर निवासी स्व-राजेश की 60 वर्षीय पत्नी राजवती ने बताया कि उसके दो पुत्र तथा एक पुत्री है। तीनों की शादी कर चुकी है। लगभग 2 वर्ष पूर्व बेटे की तबीयत अत्यधिक खराब होने पर उसने टांडा उज्जैन निवासी एक सूदखोर से एक लाख रुपए 10» ब्याज पर लिए। विधवा का आरोप है कि रकम लेते समय एग्रीमेंट पर साइन कराने के बहाने उसने धोखे से मकान की रजिस्ट्री करा ली। विधवा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अब तक आरोपी सूदखोर को चार लाख ब्याज तथा एक लाख मूल की रकम अदा कर चुकी है इसके बावजूद उसने धोखे से उसका मकान हड़प कर उसे किसी अन्य के हाथ बेच दिया। पीड़िता ने बताया कि इसका पता उसे तब चला जब एक अनजान व्यक्ति उसके मकान पर कब्जा करने आया। विधवा का आरोप है कि उसने जब इसकी शिकायत सूदखोर से की तो सूदखोर ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पखवाड़े भर के भीतर पीड़िता आईटीआई कोतवाली तथा अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट चुकी है लेकिन कहीं से उसे न्याय नहीं मिल सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.