शुक्ला ने जताया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री चैबे का आभार

0

दिल्ली(उद संवाददाता)। विधायक राजेश शुक्ला ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चैबे से दिल्ली में मुलाकात कर रुद्रपुर में निर्माणाधीन पं- राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु केंद्र पोषित योजना से 325 करोड़ रूपए स्वीकृत करने पर आभार जताया। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उनके अनुरोध पर 2018 में श्री चैबे ने रुद्रपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का दौरा कर वहां अधिकारियों के साथ बैठक की थी तथा अधिकारियों व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कई बार वार्ता कर बजट के अभाव में 2005 से निर्माणाधीन रुद्रपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण न हो पाने की दशा में केंद्र सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया था। विधायक शुक्ला ने श्री चैबे का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने वादा पूरा करके दिखाया है कि भाजपा की कथनी व करनी में अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री रावत ने भी आश्वासन मिल जाने के बाद उक्त मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड रुपए की सहायता का प्रस्ताव भेजने से पूर्व उक्त मेडिकल कॉलेज के लिए 300 बेड का अस्पताल पूरा कराने हेतु आवश्यक 20 करोड़ की राशि जारी करके यह साबित किया कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश व देश की सेवा व विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.