तेंदुए ने बकरी को बनाया निवाला

0

लालपुर(उद संवाददाता)। चंदन नगर में बकरी को निवाला बनाने आया तेंदुआ महिला के आ जाने पर भाग गया उसने रात में एक बकरी और मुर्गी को भी अपना निवाला बना लिया। विगत दिनों रुद्रपुर में 31 जनवरी को अचानक तेंदुआ दिखने पर कलेक्ट्रेट परिसर में वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई थी बाघ के झाड़ियों में छिपने की संभावना के चलते वहां पर उगी झाड़ियां जेसीबी से कटवा दी गई थी वन विभाग के मूवमेंट के बाद माना जा रहा था की तेंदुआ ने किच्छा की ओर रुख कर लिया है गत सायं किच्छा के वार्ड 1 चंदन नगर बस्ती में बिट्टðन देवी पत्नी प्रेमपाल की बकरी चिल्लाई तो वह कमरे से बाहर आई उसे देख तेंदुआ बकरी छोड़ खेत की और भाग गया। बिट्टðन देवी ने बताया कि तेंदुआ काफी बड़ा था उनके हमले से बकरी की गर्दन पर गहरा घाव हो गया था रात भर ग्रामीण दहशत में जागते रहे गुरुवार को महाराजपुर निवासी सतीश ठुकराल के खेत के पास झाड़ियों में एक बकरी का शव मिला था खबर मिलने पर कांगस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग के कर्मचारियों से बात की और ग्रामीणों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया वन विभाग से बात करने के बाद डिप्टी रेंजर प्रमोद त्रिपाठी सहित वन विभाग के कई कर्मचारी उन क्षेत्रें में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.