दिव्यांग बच्चों को बांटे कृत्रिम अंग व उपकरण

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। सर्व शिक्षा अभियान के तहत आज एल्मिको के सहयोग से बीआरसी परिसर में उपशिक्षाधिकारी डा- गुंजन अमरोही की मौजूदगी में विकास खण्ड रूद्रपुर एवं गदरपुर के कई दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम अंग एवं उपकरणों का वितरण किया गया। इससे पूर्व डॉ- अमरोही एवं एल्मिको के जयप्रकाश ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डॉ- अमरोही ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को ऐसे ेबच्चों की कठिनाईयों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईश्वर ऐसे सभी बच्चों को कुछ विशेेष प्रकार के गुण भी उपलब्ध कराता है। यह बच्चे किसी से भी कम नहीं हैं। हमें ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए साथ ही उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सामग्री उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज कई दिव्यांग बच्चे विभिन्न क्षेत्रें में न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी भारत का नाम रोशन कर रहे हैं विशेषकर खेलों में दिव्यांग खिलाड़ी कई पदक भी जीत रहे हैं जो अन्य दिव्यांग बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने दिव्यांग बच्चों से कहा कि वह हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करें। एल्मिको के जय प्रकाश ने वितरित की गयीं समस्त सामग्री के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी देकर बच्चों के अभिभावकों से बच्चों के हित में उपयोग करने को कहा। अभियान के तहत सभी दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को आने जाने का किराया एवं भोजन भी दिया गया। बच्चोें को कृत्रिम अंग व उपकरण दिये जाने के दौरान कई अभिभावकों की आंखों से आंसू भी छलक पड़े। इस अवसर पर विजय कुमार, हैरान खान, साहिल, रक्षित, रोहित, रवि,हिना, ओमवती, दीक्षिता मण्डल, हिमांशु भंडारी, रिया व अभिषेक आदि दिव्यांगों को उपकरण और कृत्रिम अंग वितरित किये गये। इस मौके पर एल्मिको के मनोज व हितेश सहित जिला समन्वयक आलोक मिश्रा, कैलाश सक्सेना, रामकुमार यादव, दीपक वर्मा, कुंदन भंडारी, मो- आरिफ, सीमा नैथानी, तुलसी गोस्वामी, विद्याा शर्मा, हरपाल व राजेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.