ट्रांजिट कैंप में फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप के मुख्य मार्ग के निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा। आज क्षेत्रवासियों ने दिलीप अधिकारी व मोनू निषाद के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी के बीच गोल मढ़ैया में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन कर उनके पुतले को आग के हवाले किया। दिलीप का आरोप है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तीन वर्ष बाद भी यहां मुख्य मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया और अब दो किमी- के स्थान पर मात्र 900मीटर सड़क ही तैयार की जा रही है। मोनू ने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं करा पाता उस मुख्यमंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने पद से त्यागपत्र देकर विकास की सोच रखने वाली कांग्रेस को सत्ता की बागडोर सौंप देना चाहिए। पुतला फूंकने वालों में डॉ- सुमित राय, संजीव रस्तोगी, रोबिन विश्वास, रूपचांद दास, सुकुमार अधिकारी, विश्वजीत मंडल, अंगद भारद्वाज, एमपी मौर्य, कृष्णपद विश्वास, आसिफ पाशा, भगवानस्वरूप, अनंतराम, लक्की, संदीप, सुरजीत शर्मा, विपिन, रूपेश, मनोज दास, कुंवरसेन, अशोक, गोविंद, कमल, आशीष, छोटेलाल, रामपाल, जयकिशन, रामस्वरूप, गोविंद, अनूप, अनोखेलाल, जयप्रकाश, पंकज, नीरज, दीपक, दुर्गेश आदि लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.