ऑनलाइन जमा होगा ई-जीवन प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने दी आईएफएमएस सॉफ्टवेयर की सौगात

0

देहरादून(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाया है। उन्होंने डिजिटल माध्यम से ई-जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए आईएफएमएस सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया। इस सॉफ्टवेयर की सहायता से राज्य के पेंशनर देश या विदेश, कहीं से भी अपना ई-जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करा सकेंगे। ई-जीवन प्रमाण पत्र को सीएससी केन्द्र से भरा जा सकेगा। इससे पहले जीवित प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए पेंशनरों को कोषागार में जाना पड़ता था। जिसके चलते उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखेत हुए पीएम मोदी ने पिछले माह ही इस सेवा का एलान किया था। अब उसे सभी राज्यों में शुरू किया जा रहा है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पीएम मोदी के सपने को साकार करने के लिए नई योजना को उत्तराखंड में लॉच कर दिया है। अब प्रदेश के पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.