गूलरभोज क्षेत्र में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं
विश्व मानचित्र पर चमकेगा हरिपुरा जलाशयः पांडे
गूलरभोज,(उद संवाददाता)। गूलरभोज जलाशय में पर्यटन के विकास पर सामूहिक सहभागिता पर चर्चा को संबोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि क्षेत्र को पर्यटकों की सुविधाओं के लिए विकसित किए जाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि जब कोई उद्योग लगता है तो उसको स्थापित करने में कोई सहयोग नहीं मिलता है लेकिन जब वह उद्योग फल फूल जाता है तो उसका सभी को लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि गूलरभोज क्षेत्र में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां पर्यटकों के रहने बैठने एवं ऽानपान की सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा और पीपीपी मोड पर योजना को क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से जलाशयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए और कहा कि जलाशय के विकसित होने से क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र के विकास में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब गूलरभोज जलाशय विश्व मानचित्र पर पर्यटन की दृष्टि से विकसित होता हुआ नजर आएगा। इससे पूर्व जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम द्वारा टिहरी एडवेंचर एवं ब्लूविंग्स एविएशन द्वारा जलाशय में स्पीड बोट, जेट स्कीइंग, जेट अटैक, बनाना राइड और बंपर राइड सहित पैरामोटरिंग की विधाओं के बारे में जानकारी दी गई। पत्रकार वार्ता के दौरान जिलेभर से पहुंचे पत्रकारों से सुझाव भी लिए गए, जिसमें है लिंक मार्गाे की मरम्मत, पेयजल, विद्युत और सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई। मौके पर पहुंचे सीडीओ मयूर दीक्षित ने बताया कि हरीपुरा जलाशय में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कई कार्य योजनाओं पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि जलाशय जल्द ही सोलर लाइटिंग एवं बत्तऽ प्रजनन केंद्र सहित कई कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा विभिन्न चौनलों एवं प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश राजपूत एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंकित हुड़िया द्वारा संयुत्तफ़ रूप से किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के जनसंपर्क अधिकारी एसएस नेगी , निजी सचिव नरेश शाह, नगर पंचायत गूलरभोज की अध्यक्ष अनीता दुबे, दिनेशपुर की सीमा सरकार, गदरपुर पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, अतुल पांडे, राजेश गुम्बर मिन्नी, राजीव पपनेजा, राजेश सक्सेना, उमेश गुप्ता, सुरजीत सिंह सोनू , उत्तम दत्ता हिमांशु सरदार, अनादी रंजन मंडल, दीपक गोस्वामी, कन्हैया सिंह एवं सहित तमाम लोग मौजूद थे।