गंगनहर में समाई कार, दून की दो छात्राओं समेत चार लापता
देहरादून(उद संवाददाता)। मेरठ-दिल्ली कांवड़ पटरी मार्ग पर एक कार मुरादनगर में डिडौली पुल के पास गंगनहर में गिर गई। जानकारी के अनुसार कार में करीब 6 छात्र-छात्रएं सवार थे, जो नहर में डूब गए हैं। बताया जा रहा है कि दो छात्रें ने तैरकर जान बचा ली। जबकि अन्य चार को निकाला नहीं जा सका है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। जानमारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ मौके पर पहुंच गए थे। डूबे छात्रें की तलाश की गई। लेकिन, उनका कोई सुराग नहीं लग सका। बताया गया कि सभी छात्र-छात्रएं एक्सयूवी महिंद्रा 500 कार में सवार होकर देहरादून से दिल्ली घूमने के लिए निकले थे। इनमें से दो छात्र जिन्हें तैरना आता था वे सुरक्षित बच गए, जबकि बाकी दो छात्र और दो छात्रओं की तलाश जारी है। निशांत चौधरी गाड़ी चला रहा था। निशांत कृषि विभाग में नौकरी करता है। सृष्टि जोशी और कनिका बिंदल उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून की छात्रएं हैं। अनमोल देशवाल और हर्षित 12वीं के छात्र हैं जो मुजफ्रफरनगर में पढ़ते हैं। सभी दिल्ली घूमने जा रहे थे।