दूसरे दिन भी बैंकों में लगे रहे ताले

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आहवान पर आज दूसरे दिन भी नगर के समस्त बैंक पूर्णतः बंद रहे। बैंक अधिकारियों कर्मचारियों ने मांगों को लेकर आज भी प्रदर्शन किया और निजी बैंकों को भी बंद करा दिया। आंदोलित बैंक कर्मियों ने रोष जताते हुए कहा कि आईबीए एवं सरकार की बैंक यूनियन के मध्य नवम्बर 2017 से लंबित वेतन वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर पूर्व में कई बार वार्तायें हुई लेकिन इसका अपेक्षानुरूप परिणाम नहीं मिला। जिस कारण बैंक कर्मियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। यदि उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आगामी 1 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की जायेगी। एसबीआई एसोसिएशन दिल्ली सर्किल के आंचलिक सचिव अजमेर सिंह बहल ने कहा कि दो दिन की हड़ताल पूरी तरह सफल साबित हो रही है। भविष्य में होने वाली हड़ताल से जनता को को असुविधा हुई तो इसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी। उन्होनें कहा कि हम अपनी जायज मांगें मनवाकर रहेंगे। चाहे किसी भी हद तक जाना पड़े। समीर राय ने वेतन वृद्धि को लम्बे समय तक लंबित रखने के लिए आईबीए को जिम्मेवार ठहराया। अजीत विश्वास ने कहा कि बैंक कर्मी सरकार की लोक लुभावन नीतियों को लागू करने के लिए दबाव में काम कर रहे हैं। जिस कारण बैंकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस दौरान अनिल गुप्ता, दिनेश शर्मा, भरत प्रकाश, बीडी काण्डपाल, मनोज कुमार, अरविंद गुप्ता, आनन्द नेगी, बंटी राजौरिया, संजय राठोर, सुरेश शर्मा, किशोर कुमार, सुनील, मनोहर जंगपांगी, बलवंत सिंह, दिनेश, राजेन्द्र राय, विकास आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.