नगर निगम बोर्ड की बैठक में छाये रहे सड़क, बिजली और नाली के मुद्दे

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। नगर निगम बोर्ड की बैठक में आज सड़क, विद्युत व नाली के मुद्दे छाये रहे। बैठक केे दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल व राजेश शुक्ला ने भी महानगर के विकास में अपने सुझाव दिये। इससे पूर्व मेयर रामपाल सिंह द्वारा विधिवत बैठक की कार्रवाई प्रारम्भ करने की घोषणा की गयी। बैठक शुरू होते ही विकास कार्यको लेकर मेयर व पार्षद के बीच बहस प्रारम्भ हो गयी जिस पर विधायक शुक्ला ने कहा कि बोर्ड की बैठक में मुद्दों से हटकर बहस करना उचित नहीं है। विकास पर चर्चा हो तो यह नगर के हित में है। उन्होंने निगम से भी अपेक्षा की कि वह सभी वार्डों का सम्मान कर विकास कार्यों को गति दें। बैठक के दौरान सभी पार्षदों से पांच-पांच प्रस्तावों को आमंत्रित कर उस पर वित्तीय स्वीकृति पर विचार करने की सहमति दी गयी। महानगर में 30किमी- सड़कों का हाटमिक्स द्वारा डामरीकरण कराये जाने पर चर्चा के दौरान विधायक शुक्ला ने डामरीकरण के स्थान पर सीसी सड़क बनाये जाने का सुझाव दिया ताकि सड़कें अधिक समय तक सुरक्षित रह सकें। बैठक में काशीपुर बाईपास रोड पर गाबा चैक से डीडी चैक तक दोनों ओर बड़ा नाला निर्माण, भूरारानी से एनएच 74 तक दोनों ओर नाला निर्माण, अटरिया रोड स्थित नाले को कवर कर दुकानें बनाये जाने, गंगापुर रोड स्थित शैलजा शाह फार्म की भूमि पर चाहरदीवारी कराने, नगरीय ठोस अपशिष्ट विधायन संयंत्र की स्थापना व संचालन के लिए आवंटित भूमि पर चाहरदीवारी व गीले व सूखे कूड़े को पृथक करने हेतु शेड निर्माण कराने, मोहल्ला पहाड़गंज में पुराने ट्रचिंग ग्राउण्ड सड़क की ओर चाहरदीवारी कराने, मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर नाली निर्माण कार्य के साथ यूटिलिटी कोरिडोर बनाये जाने, विभिन्न वार्डों में आवश्यकतानुसार हाईटेक शौचालय बनाने, सिंचाई विभाग के पास अमृत योजना से बने नाले के दोनों ओर दुकान व वेंडिंग जोन बनाने, कुष्ठाश्रम में कक्ष व शौचालय बनाने, ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग में लोनिवि द्वारा बनाये जा रहे 900मीटर सड़क के अलावा शेष सड़क के निर्माण व सम्पूर्ण सड़क पर फुटपाथ व डिवाइडर बनाये जाने, सुअरबाड़ा बनाये जाने, इण्डेन गैस एजेंसी भूमि पर निगम की दुकानें व वेंडिंग जोन बनाने, नगरीय क्षेत्रें में पार्कों व मुख्य स्थानों पर हाईमास्क लाइट लगाने, पथ प्रकाश के लिए 110 नग विद्युत पोल लाइट सहित लगवाने, सफाई व्यवस्था के लिए प्रेशर पाइप युक्त वाहन, स्ट्रीट स्वीपिंग वाहन, सीवर सकिंग मशीन, कूड़ा रिक्शा, चार नग पानी के टैंकर क्रय करने, महापौर के लिए नवीन वाहन क्रय करने, मुख्य बाजार के सब्जी मंडी में पूर्व से निर्मित चबूतरों पर फल सब्जी विक्रेताओं को नियमित करने सहित कई प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गयी जिनमें अधिकांश प्रस्तावों को चर्चा के पश्चात स्वीकृति भी प्रदान की गयी। बैठक के दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताय कि विधायक निधि से उनके द्वारा नगर में 500 सड़कों का निर्माण कराया गया लेकिन इसके पश्चात कुछ समय पूर्व लोनिवि द्वारा अधिकांश सड़कों में कार्य के दौरान तोड़ दिया गया लेकिन उनका पूरा निर्माण नहीं कराया गया जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने बैठक में नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाये जाने का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर शासन स्तर पर पैरवी की जायेगी। बैठक में मुख्य नगर अधिकारी जयभारत सिंह, उप नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, पार्षद विधान राय, सुशील मंडल, प्रीती साना, निमित शर्मा, कैलाश राठौर, शिव गंगवार, मोहन कुमार, किरनलता, बबिता बैरागी, सीमा गुप्ता, प्रकाश धामी, जितेंद्र यादव, नाजिम अली, प्रमोद शर्मा, शालू पाल, सायरा बानो, मो- जाहिद, अमित मिश्रा, पुष्पारानी, पूजा, कमला देवी, सुशील यादव, रजनी रावत, मधु शर्मा, दिव्या अनेजा, इमरा समरीन, आयुष तनेजा, सुनीता मुंजाल, सुशील चैहान, अम्बर सिंह, श्यामली विश्वास, राजेंद्र निषाद, वीररंद्र कुमार, बबलू सागर, रीना जग्गा, रमेश कालड़ा, राजेश कुमार सहित निगम के प्रमुख अधिशासी अभियंता राजेंद्र प्रसाद, हरेंद्र मलिक, महेश पाठक, बीसी रेखाड़ी, संजय मनराल, अमित नेगी, संजय शर्मा, पंकज जोशी, खालिद अनवार, अजय बंसल, सुमित नोटियाल, तपन राय आदि मौजूद थे।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पार्षद रहे खामोश
रूद्रपुर। पिछले कई माह से निगम में एलईडी लाइटों की खरीद को लेकर आंदोलित पार्षद आज नगर निगम बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को लेकर खामोश रहे जो चर्चा का विषय रहा। गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में लगायी गयी एलईडी लाइटों में खरीद को लेकर तमाम पार्षदों द्वारा 1-5करोड़ का घोटाला किये जाने का आरोप लगाते हुए न सिर्फ कई माह से पुतले फूंके जा रहे थे वहीं मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पार्षदों ने डीएम, कमिश्नर से भी मुलाकात की। जहां पूर्व में पार्षदों का कहना था कि बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया जायेगा लेकिन आज जब बोर्ड की बैठक प्रारम्भ हुई और सभी आंदोलित पार्षद भी बैठक में मौजूद थे लेकिन एलईडी खरीद में भ्रष्टाचार का मुददा पूरी तरह से नदारद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.