सीओ ने किया ट्रांजिट कैंप थाने का निरीक्षण
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सीओ अमित कुमार द्वारा आज ट्रांजिट कैंप थाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों, शस्त्र, मालखाना, हवालात, कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, मैस सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इससे पूर्व सीओ के थाने पहुंचने पर उन्हें गाड आफ आनर दिया गया। सीओ ने सर्वप्रथम अभिलेखों की जांच कर लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने को कहा। उन्होंने थाना पुलिस द्वारा कई संगीन मामलों का खुलासा करने पर पुलिसकर्मियों को बधाई दी साथ ही जिन घटनाओं का खुलासा नहीं होा पाया है उनके खुलासे के लिए कार्रवाई तेज करने को कहा। सीओ ने थाने के समस्त शस्त्रें का बारीकी से निरीक्षण कर उनके बेहतर रखरखाव करने को कहा। उन्होंने मालखाने का निरीक्षण कर सामान को व्यवस्थित तरीके से रखने को कहा। सीओ के निर्देश पर थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने पम्पेक्शन बंदूक को सफलतापूर्वक संचालित किया। जिस पर सीओ ने उन्हें शाबाशी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि जगह के अभाव में ट्रांजिट कैंप की कार्रवाई संचालित करने में परेशानियां आती हैं। ट्रांजिट कैंप थाने को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए उच्चाधिकारियों से बातचीत की जानी चाहिए। जगह के अभाव में थाने में कार्यरत उपनिरीक्षकों व पुलिसकर्मियों को कार्य सम्पादन में परेशानियां होती हैं साथ ही वर्षा एवं तेज गर्मी के दौरान समस्या और बढ़ जाती है। वहीं थाना परिसर में सीज किये गये वाहनों के रखने के लिए भी पर्याप्त स्थान नहीं है। सीओ अमित कुमार ने आश्वस्त किया कि वह इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों से पत्रचार करेंगे। इस दौरान एसआई मनोज कुमार, विजय सिंह, प्रदीप शर्मा, गोल्डी घुघत्याल, आवास विकास चैकी प्रभारी धीरज वर्मा, राखी धोनी, भूपेंद्रं सिंह धामी, कां- हेमराज सिंह, ललित तिवारी, गोकुल टम्टा, राकेश उप्रेती, महेंद्र कुमार, नीरज भोज, प्रदीप नेगी आदि मौजूद थे।