पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए सपेरे को दी सुपारी
सांप से युवती को कटवाने का आरोप, सितारगंज पुलिस की जांच में निकला गृह क्लेश मामला
सितारगंज (उद सम्वाददाता)। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए सपेरों को सुपारी देने का मामला सामने आया है आरोप है कि पति ने बदायूं से सितारगंज आकर पत्नी को सांप से कटवा दिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई है। युवती के पिता ने आरोपी दामाद के िखलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी थी। पुलिस की जांच में मामला गृह क्लेश निकला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती का विवाह गांव के ही युवक से 25 फरवरी 2017 को हुआ था । आरोप है कि पति अक्सर दहेज के लिए पत्नी को परेशान करता था। शादी के बाद शरू हुई अनबन से नाराज पति ने पत्नी को मारने का प्लान तैयार कर लिया । आरोपी पति सितारगंज में पिछले 6 महीनों से रह रहा था । यहां पर उसने कुछ सपेरों का सहारा लेकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने का षडड्ढंत्र रचा। करीब एक सप्ताह पहले आरोपी पत्नी को साथ में सितारगंज ले आया। उसने उसे सांप से कटवाकर मारने का प्रयास किया । सांप ने युवती को काट लिया। मामला खुलने के बाद युवती को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के पिता ने सितारगंज पुलिस से मामले की शिकायत की। आरोप लगाया कि उनके दामाद ने दो लोगों के साथ मिलकर उनकी बेटी को सितारगंज में सांप से कटवाया है वही कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया मामले की जांच करने पर सांप के काटने का मामला फर्जी निकला। दंपत्ति यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं। जांच के दौरान दोनों के बीच गृह कलेश का मामला सामने आया था। बदायूं में गृह कलेश के मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।