भूखण्ड बेचने के नाम पर 1-15 करोड़ की ठगी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एक व्यक्ति द्वारा भूखण्ड बेचने के नाम पर 1-15 करोड़ रूपए ठग लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है। रोहित सिंह द्वारा दिये गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि उसका उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ निवासी व्यक्ति से पारिवारिक संबंध हैं जिसके द्वारा वर्ष 2017 में निकटवर्ती ग्राम शिमला पिस्तौर में भूखण्ड 80लाख में बेचने की बात कही। जिसके पश्चात उससे कहा गया कि इतना रूपया एक साथ न होने पर मार्च 2020 तक किश्तों में पूरा पैसा अदा कर दो। लेकिन भूमि की कीमत हर वर्ष 20लाख रूपए बढ़ जायेगी। रोहित का कहना है कि दोनों पक्षों ंकी सहमति के बाद उसने भूखण्ड स्वामी को नकद व बैंक द्वारा कुल 1-15करोड़ का भुगतान कर दिया। जब उससे विक्रय कर रजिस्टर इकरारनामा करने को कहा तो वह टाल मटोल करने लगा और फिर सितम्बर 2019 में भूखण्ड न बेचने की बात कहकर उसे 99लाख रूपए के अलग अलग पोस्ट डेटेड चेक दे दिये साथ ही कहा कि शेष धनराशि का शीघ्र भुगतान कर देगा। रोहित का आरोप है कि इस माह उसने भूखण्ड स्वामी को जमीन विक्रय करने के लिए इकरारनामा करने की बात कही तो उसके द्वारा चेकों को बैंक में प्रस्तुत न करने का अनुरोध किया गया और कहा कि 13 जनवरी को रजिस्टर आफिस में इकरारनामा करा देगा। 13 जनवरी को इकरारनामे हेतु 2-40लाख के स्टाम्प पेपर ले लिये। भूखण्ड स्वामी के आने पर उस पर इकरारनामा लिखाया और दोनों के हस्ताक्षर किये। इसी दौरान वह आवश्यक काम का बहाना बनाकर 10मिनट में लौटने की बात कहकर चला गया और उसके बाद नहीं लौटा। बाद में उससे मिलने गया तो उसके द्वारा इकरारनामा पंजीकृत कराने और रूपया वापस न करने की धमकी दी गयी। रोहित के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।