कोरोना वायरस को लेकर रैपिड रेस्पांस टीम गठित
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मुख्य चिकित्साधिकारी शैलजा भट्ट ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट कर दिया गया है। अस्पताल में इसके लिए विशेष तैयारी कर ली गयी है क्योंकि जनपद की सीमा नेपाल से सटी है। इसलिए खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रेस्पांस टीम का गठन कर लिया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ- अविनाश खन्ना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी मरीज में इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। इससे बचने के लिए अधिक से अधिक लिक्विड लें। यह वायरस नॉनवेज खाने और हाथ मिलाने से भी फैलता है। रूद्रपुर,काशीपुर, खटीमा में आइसोलेशन वार्ड बना दिये गये हैं लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। नेपाल बार्डर व एअरपोर्ट पर विदेश में आने जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है। जनपद के समस्त चिकित्सालयों को अलर्ट कर दिया गया है। टीम में फ्लू के विशेषज्ञ चिकित्सकों को शामिल किया गया है। पंतनगर एअरपोर्ट पर भी एक चिकित्स्ीय दल तैनात किया गया है जो यात्रियों की जांच करेगा। एअरपोर्ट में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी ट्रिपल लेयर मास्क एंड 95 मास्क व ग्लव्स उपलब्ध करा दिये गये हैं। जनपद में पर्याप्त मात्र में औषधियां हैं और रेपिड रेस्पांस टीम को सचेत रहने के आदेश दे दिये गये हैं। खटीमा क्षेत्र में एएनएम व आशा कार्यकत्रियों कोकोरोना वायरस के प्रचार प्रसार के निर्देश दे दिये गये हैं। इसदौरान डॉ- उदय शंकर ,डॉ- मनीष अग्रवाल,डॉ- उषा जंगपांगी, डॉ- हरेंद्र मलिक, डॉ- बीसी जोशी,मनोज आर्य तौफीक अहमद मौजूद थे।