हादसे में युवा पत्रकार की मौत
गदरपुर(उद संवाददाता)। बीती रात्रि दिनेशपुर से घर लौट रहे युवा पत्रकार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है मृतक अपने पीछे पत्नी एवं एक पुत्र व एक पुत्री के परिवार को रोता भी लगता छोड़ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 11 निवासी सोबीर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र राजकुमार चंद्रा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकार था, जो बीती रात्रि 8ः30 बजे दिनेशपुर से स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था कि रास्ते में दिनेशपुर मार्ग पर विष्णु राइस मिल के पास उसकी स्कूटी को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे राजकुमार चंद्रा गंभीर रूप से घायल होकर मार्ग किनारे गिर गया। इस दौरान अज्ञात वाहन मौके से निकला। कुछ समय बाद राहगीरों ने राजकुमार चंद्रा के परिवार वालों को हादसे की सूचना दी। आनन-फानन में परिजन राजकुमार को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया तो परिजन राजकुमार चंद्रा के शव को घर ले आए। मार्ग दुर्घटना में युवा पत्रकार राजकुमार चंद्रा की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिजनों में भी कोहराम मच गया राजकुमार चंद्रा की 10 वर्ष पूर्व रामनगर निवासी अलका से विवाह हुआ था। राजकुमार चंद्रा अपने पीछे एक 7 वर्षीय पुत्री अवनी और 2 वर्षीय पुत्र दिव्यांश को छोड़ गया है। दुर्घटना की जानकारी होने पर मंगलवार को पुलिस ने राज कुमार चंद्रा के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। इधर, वार्ड नंबर 11 निवासी युवा पत्रकार राजकुमार चंद्रा की मार्ग दुर्घटना में हुई दुखद मौत पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया है।