ब्यूरोक्रेसी हावी होने से जन प्रतिनिधि हाशिये परःबेहड़

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व वरिष्ट कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ ने कहा कि विगत दिनों मेरे द्वारा जो भाजपा सरकार पर आरोप लगाया गया था की  प्रदेश में अफसर शाही हावी हो चुकी है, उसपर आज एक दिन के भीतर ही यह साबित हो गया  के सरकार पर मेरे द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद नहीं था। गणतन्त्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन रुद्रपुर में आयोजित समारोह में जिले भर से किसी भी जनप्रतिनिधि का न पहुंचना यह जाहिर करता है कि अब भाजपा सरकार में अफसरशाही कितनी हावी है। श्री बेहड़ ने कहा कि भाजपा सरकार में ब्यूरोक्रेसी हावी होने के कारण जनप्रतिनिधि हाशिये पर जा चुके हैं। एक राष्ट्रीय पर्व पर जिले से एक भी जनप्रतिनिधि का न पहुंचने अफसरशाही के लिए शर्म की बात है। जिले के प्रभारी मंत्री मैदान कौशिक की अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थिति को समझा जा सकता है। मगर जिला मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में अन्य किसी भी जन-नेता का न पहुंचना आश्चर्य जनक है। इससे शीर्ष अफसरों की कार्यप्रणाली भी जाहिर होती है। उन्होंने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि व सरकार अपनी लोकप्रियता खो चुके हैं। भाजपा सरकार में अधिकारी जनप्रतिनिधियों से ऊपर हो चुके हैं । प्रदेश में भाजपा सरकार के रहते लोकतान्त्रिक व्यस्थाओं पर प्रश्न चिंह लगने लगा है। श्री बेहड़ ने कहा कि भाजपा शासन में अफसर हमेशा ही निरंकुश होते हैं क्योंकि उन्हें आलाकमान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार के रहते हुए कभी भी अच्छे दिनों का अनुमान नहीं हो सकता , प्रदेश में भाजपा सरकार के रहते हुए विकास की बात तो दूर जनता को अपने अधिकारों को बचाना ही मुश्किल हो रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.